ETV Bharat / state

बिहटा में बालू माफिया पर रेड, जब्त नावों में आग लगाकर भागे तस्कर, 20 की गिरफ्तारी

Illegal Sand Mining In Patna: पटना में अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 40 नाव सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी से बालू माफिया में हड़कंप मच गया और इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कई नाव में आग लगा दी.

पटना
पटना के बिहटा में बालू तस्करों का तांडव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 5:07 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 5:42 PM IST

पटना के बिहटा में बालू तस्करों का तांडव

पटना: बिहार में अवैध बालू खनन को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने अवैध बालू खनन में शामिल 40 नाव को जब्त कर लिया है. साथ ही 20 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस छापेमारी से आक्रोशित होकर कुछ असामाजिक तत्वों ने कई नावों में आग लगा दी. इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

बालू माफियाओं की कमर तोड़ने की कोशिश: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर वर्चस्व और अवैध खनन को लेकर आए दिन हत्या और गोलीबारी होते रहती है. लेकिन अब पुलिस प्रशासन भी इसके विरोध कार्रवाई करते दिख रही है. बालू माफियाओं की कमर तोड़ने में पुलिस की टीम लगी हुई है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

छापेमारी से आक्रोशित हुए तस्कर: मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा थाना की पुलिस और जिला प्रशासन की टीम द्वारा अमनाबाद और पथलौटिया के बालू घाट पर छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने 40 नाव को जब्त किया है. इसके अलावा 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि छापेमारी से आक्रोशित होकर कुछ असामाजिक तत्वों ने कई नावों में आग भी लगा दी. फिलहाल छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

20 लोगों को किया गिरफ्तार: वहीं, इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 40 बालू लदे नाव को भी जब्त किया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई: उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा कई नावों में आग भी लगा दी गई. फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे भी बालू के अवैध खनन को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.

"हमे गुप्त सूचना मिली थी कि अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है. जिसके बाद हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की. इस दौरान मौके से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 40 बालू लदे नाव को भी जब्त किया गया है." - राम शंकर सिंह, थानाध्यक्ष, बिहटा थाना

इसे भी पढ़े- पटना: बालू के अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस का शिकंजा

पटना के बिहटा में बालू तस्करों का तांडव

पटना: बिहार में अवैध बालू खनन को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने अवैध बालू खनन में शामिल 40 नाव को जब्त कर लिया है. साथ ही 20 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस छापेमारी से आक्रोशित होकर कुछ असामाजिक तत्वों ने कई नावों में आग लगा दी. इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

बालू माफियाओं की कमर तोड़ने की कोशिश: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर वर्चस्व और अवैध खनन को लेकर आए दिन हत्या और गोलीबारी होते रहती है. लेकिन अब पुलिस प्रशासन भी इसके विरोध कार्रवाई करते दिख रही है. बालू माफियाओं की कमर तोड़ने में पुलिस की टीम लगी हुई है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

छापेमारी से आक्रोशित हुए तस्कर: मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा थाना की पुलिस और जिला प्रशासन की टीम द्वारा अमनाबाद और पथलौटिया के बालू घाट पर छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने 40 नाव को जब्त किया है. इसके अलावा 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि छापेमारी से आक्रोशित होकर कुछ असामाजिक तत्वों ने कई नावों में आग भी लगा दी. फिलहाल छापेमारी से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

20 लोगों को किया गिरफ्तार: वहीं, इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 40 बालू लदे नाव को भी जब्त किया है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई: उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा कई नावों में आग भी लगा दी गई. फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि आगे भी बालू के अवैध खनन को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.

"हमे गुप्त सूचना मिली थी कि अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है. जिसके बाद हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की. इस दौरान मौके से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं 40 बालू लदे नाव को भी जब्त किया गया है." - राम शंकर सिंह, थानाध्यक्ष, बिहटा थाना

इसे भी पढ़े- पटना: बालू के अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस का शिकंजा

Last Updated : Dec 22, 2023, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.