पटना: प्रदेश में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर पटना पहुंचे. वहां उन्होंने फनगेज क्रिकेट स्कॉलरशिप की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से क्रिकेटर अपने हुनर को दिखा सकते हैं.
राजधानी पटना के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में गौतम गंभीर पहुंचे. वहां उन्होंने क्रिकेट स्कॉलरशिप की शुरुआत काी. इस स्कॉलरशिप के तहत खिलाड़ियों को 5 साल तक का पूरा खर्च दिया जाएगा. इस दौरान गौतम गंभीर युवा क्रिकेटरों और बिहार महिला क्रिकेट टीम की कप्तान को अपना सिग्नेचर किया हुआ बैट भी गिफ्ट किया.
'बिहार का नाम होगा रोशन'
गौतम गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि बिहार की टीम को रणजी ट्रॉफी में मान्यता मिल गई है. ये बीसीसीआई ने दिया है. ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. भविष्य में अंडर 19 और अंडर 16 के लिए भी मान्यता मिल सकती है. इससे बिहार के खिलाड़ी अपना और बिहार का नाम रोशन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: वेलेंटाइन-डे पर रोमांटिक हुए लालू यादव, लिखा- तेरे दर पर सनम चले आये
'सब के लिए है ये प्लेटफॉर्म'
फनगेज क्रिकेट स्कॉलरशिप के बारे में बताते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि यह एक क्रिकेट प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी ट्रायल दे सकता है. यहां लड़का और लड़की दोनों अपने हुनर को दिखा सकते हैं. इसके माध्यम से खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर सकते हैं. ये खिलाड़ियों को लिए एक पारदर्शी और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है.