ETV Bharat / state

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फाइनल मुकाबले को लेकर पटना के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह - कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी 20 क्रिकेट

कॉमनवेल्थ गेस्म 2022 (Commonwealth Games 2022) में पहली बार महिला टी-20 क्रिकेट को शामिल किया गया है. आज गोल्ड के लिए फाइनल मुकाबले में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम भिड़ेंगी. इस मौच को लेकर पटना के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. पढ़ें पूरी खबर..

क्रिकेट टीम
क्रिकेट टीम
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 4:58 PM IST

पटना: कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी-20 क्रिकेट को पहली बार शामिल (womens cricket team in Commonwealth Games) किया गया है. पहली बार ही भारतीय क्रिकेट टीम ने एक मेडल पक्का कर लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. रविवार की रात साढ़े 9 बजे भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम से मुकाबला होगा. गोल्ड के लिए होने वाली इस मुकाबले को लेकर बिहार में क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह चरम पर है.

ये भी पढ़ें-'विराट भैया की टीम में खेलना है'.. खपरैल घर के सामने बनाई पिच; जुनूनी पिता का जुनूनी बेटा

इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच देखने के लिए खिलाड़ी उत्साहित: जो खिलाड़ी क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हैं और जो बिहार महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं, सभी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारतीय टीम आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराएगी और पिछले मुकाबले में जो गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए इस मुकाबले में और बेहतर प्रदर्शन करेगी. पटना के सभी क्रिकेट खिलाड़ी गोल्ड के लिए खेले जाने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए बेताब हैं.

पटना के खिलाड़ियों में उत्साह: पटना के हार्डिंग पार्क स्थित सरदार पटेल क्रिकेट ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस करने के बाद बिहार महिला क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिमझिम कुमारी ने बताया कि जिस प्रकार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन रहा है, उस प्रदर्शन को देखें तो आज ऑस्ट्रेलिया टीम को हराकर भारतीय टीम गोल्ड पर कब्जा करेगी. उन्होंने बताया कि स्मृति मंधाना जिस प्रकार की फॉर्म में है और शेफाली वर्मा के साथ जो ओपनिंग साझेदारी जिस प्रकार से चल रही है, इस हिसाब से आज उन्हें लगता है कि 170 रन स्कोर बोर्ड पर इंडियन टीम खड़ा करेगी.

इंडियन टीम के बॉलर से काफी उम्मीद: रिमझिम ने बताया कि रेणुका ठाकुर से उन्हें बॉलिंग में काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि टूर्नामेंट में वह 2 बार 4 विकेट ले चुकी हैं और ऑस्ट्रेलिया के साथ पिछले मुकाबले में भी उन्होंने बेहद कम रन खर्च कर चार विकेट हासिल किए थे. उन्होंने बताया कि आज के मैच को लेकर के वह काफी रोमांचित हैं और रात में पूरा मैच देखना है इसके लिए सुबह से ही प्लानिंग शुरू हो गई है.

टीम इंडिया से गोल्ड की उम्मीद: बिहार महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज कोमल कुमारी ने बताया कि आज के मैच को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि वह महिला क्रिकेट टीम के हर मैच के फॉलो कर रहे हैं और जिस प्रकार से टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फॉर्म है उन्हें इस बात का विश्वास है कि अगर टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल होगी. उन्होंने बताया कि वह स्पिन बॉलिंग में स्नेह राणा से काफी एक्सपेक्टेशन रखी हुई है.

कोनल कुमारी ने बताया कि फास्ट बॉलिंग में उन्हें मेघना सिंह और रेणुका ठाकुर से उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि अब तक टूर्नामेंट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से एक मुकाबला हारी है और वह भी जीता हुआ मुकाबला अंतिम समय में हार गई ऐसे में उन्हें विश्वास है कि उस मैच में भी टीम इंडिया ने गलती की थी उस गलती से सीख लेते हुए इस मुकाबले में और बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया गोल्ड मेडल जीत रही है और वह मैच जीतने के बाद जश्न मनाने के लिए बेताब है. क्रिकेट कोचिंग करने वाले छोटे बच्चों भी मैच को लेकर काफी रोमांचित हैं.

ये भी पढ़ें-CWG 2022: जब नागिन की तरह बलखाती गेंद पर बोल्ड हुई बल्लेबाज, देखें वीडियो

पटना: कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी-20 क्रिकेट को पहली बार शामिल (womens cricket team in Commonwealth Games) किया गया है. पहली बार ही भारतीय क्रिकेट टीम ने एक मेडल पक्का कर लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. रविवार की रात साढ़े 9 बजे भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम से मुकाबला होगा. गोल्ड के लिए होने वाली इस मुकाबले को लेकर बिहार में क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह चरम पर है.

ये भी पढ़ें-'विराट भैया की टीम में खेलना है'.. खपरैल घर के सामने बनाई पिच; जुनूनी पिता का जुनूनी बेटा

इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच देखने के लिए खिलाड़ी उत्साहित: जो खिलाड़ी क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हैं और जो बिहार महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं, सभी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारतीय टीम आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराएगी और पिछले मुकाबले में जो गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए इस मुकाबले में और बेहतर प्रदर्शन करेगी. पटना के सभी क्रिकेट खिलाड़ी गोल्ड के लिए खेले जाने वाले फाइनल मैच को देखने के लिए बेताब हैं.

पटना के खिलाड़ियों में उत्साह: पटना के हार्डिंग पार्क स्थित सरदार पटेल क्रिकेट ग्राउंड में नेट प्रैक्टिस करने के बाद बिहार महिला क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिमझिम कुमारी ने बताया कि जिस प्रकार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन रहा है, उस प्रदर्शन को देखें तो आज ऑस्ट्रेलिया टीम को हराकर भारतीय टीम गोल्ड पर कब्जा करेगी. उन्होंने बताया कि स्मृति मंधाना जिस प्रकार की फॉर्म में है और शेफाली वर्मा के साथ जो ओपनिंग साझेदारी जिस प्रकार से चल रही है, इस हिसाब से आज उन्हें लगता है कि 170 रन स्कोर बोर्ड पर इंडियन टीम खड़ा करेगी.

इंडियन टीम के बॉलर से काफी उम्मीद: रिमझिम ने बताया कि रेणुका ठाकुर से उन्हें बॉलिंग में काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि टूर्नामेंट में वह 2 बार 4 विकेट ले चुकी हैं और ऑस्ट्रेलिया के साथ पिछले मुकाबले में भी उन्होंने बेहद कम रन खर्च कर चार विकेट हासिल किए थे. उन्होंने बताया कि आज के मैच को लेकर के वह काफी रोमांचित हैं और रात में पूरा मैच देखना है इसके लिए सुबह से ही प्लानिंग शुरू हो गई है.

टीम इंडिया से गोल्ड की उम्मीद: बिहार महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज कोमल कुमारी ने बताया कि आज के मैच को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि वह महिला क्रिकेट टीम के हर मैच के फॉलो कर रहे हैं और जिस प्रकार से टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फॉर्म है उन्हें इस बात का विश्वास है कि अगर टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल होगी. उन्होंने बताया कि वह स्पिन बॉलिंग में स्नेह राणा से काफी एक्सपेक्टेशन रखी हुई है.

कोनल कुमारी ने बताया कि फास्ट बॉलिंग में उन्हें मेघना सिंह और रेणुका ठाकुर से उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि अब तक टूर्नामेंट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से एक मुकाबला हारी है और वह भी जीता हुआ मुकाबला अंतिम समय में हार गई ऐसे में उन्हें विश्वास है कि उस मैच में भी टीम इंडिया ने गलती की थी उस गलती से सीख लेते हुए इस मुकाबले में और बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया गोल्ड मेडल जीत रही है और वह मैच जीतने के बाद जश्न मनाने के लिए बेताब है. क्रिकेट कोचिंग करने वाले छोटे बच्चों भी मैच को लेकर काफी रोमांचित हैं.

ये भी पढ़ें-CWG 2022: जब नागिन की तरह बलखाती गेंद पर बोल्ड हुई बल्लेबाज, देखें वीडियो

Last Updated : Aug 7, 2022, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.