पटना: राज्य में लोगों को कोरोना का टीका लेने में काफी समस्या हो रही है. वैक्सीन की कमी के कारण लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में भाकपा माले ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार लोगों के टीकाकरण के प्रति गैर जिम्मेवार है. जिस कारण लोग काफी परेशान हैं. भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि शहरों के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि लोग अब चिंतित हैं. दूसरे डोज की समय अवधि के बारे में सरकार के लगातार बदलते बयान से लोग काफी चिंतित और परेशान हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि जनता को इस विषय के बारे में बेहतर तरीके से समझाया बुझाया जाए ताकि लोग डरे नहीं.
ये भी पढ़ें- 18+ vaccination in bihar: पटना में लगातार सातवें दिन बंद है 18 प्लस का वैक्सीनेशन
ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार न्यूनतम समय में बिहार के हर आयु समूह के लोगों के टीकाकरण की गारंटी करे और इसके लिए जो भी आवश्यक कदम जरूरी हो उसे तत्काल उठाए. टीकाकरण प्रक्रिया का पंचायत स्तर तक विस्तार किया जाए और स्कूल ,वार्ड ,आंगनबाड़ी केंद्रों व चलंतिका केंद्रों के जरिए इसे हर हाल में पूरा किया जाए. साथ ही सरकार जनता के बीच जागरूकता पैदा करने का प्रयास करें तो ज्यादा बेहतर होगा.