पटना: बिहार विधानसभा में सीपीआईएमएल के विधायकों ने बजट सत्र के छठे दिन सदन के बहार काफी हंगामा किया. उनलोगों की मांग थी कि सीपीआई नेता कन्हैया कुमार पर लगे देशद्रोह के मुकदमे को वापस किया जाए. इसके अलावे विधायकों ने हड़ताल कर रहे शिक्षकों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने और दायर मुकदमे को हटाने की मांग की.
बता दें कि, विधानसभा के छठे दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले सीपीआईएमएल के विधायकों ने बताया कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कन्हैया के ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. उसके वाबजूद भी केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार से सांठगांठ कर कन्हैया कुमार के ऊपर लगे मामले को तुल दे रही है. हम इसका विरोध करते हैं.
शिक्षक हड़ताल के मुद्दे पर सीपीआईएमएल ने मांगा जवाब
भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राय ने नियोजित शिक्षकों के हड़ताल को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. सरकार उनकी मांगों को पूरा करने के बदले उसपर प्राथमिकी दर्ज करवा रही है, जो सरासर गलत है. सदन में सरकार को इस मुद्दे पर जवाब देना होगा.