पटना: कटिहार के बारसोई गोलीकांड मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग हो रही है. वहीं भाकपा माले के पांच सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया. विधायक सुदामा प्रसाद, महानंद सिंह समेत समिति के 5 सदस्यीय टीम ने इसको लेकर शनिवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा कि बारसोई गोलीकांड के लिए प्रशासन जिम्मेदार है. प्रशासन की गोली से दो युवकों की मौत हुई है और एक युवक घायल है.
कटिहार गोलीकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग: भाकपा माले ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग के साथ-साथ एसडीओ की अविलंब बर्खास्तगी की सरकार से मांग की है. भाकपा माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि कटिहार के बारसोई में बिजली कटौती से लोग परेशान थे और किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे थे. किसानों में इसको लेकर आक्रोश था और इसको लेकर पूर्व से लोगों ने प्रदर्शन आयोजित की थी.
"पार्टी के विधायक दल के नेता और स्थानीय विधायक महबूब आलम ने इसको लेकर एसडीओ राजेश्वरी पांडे और डीएसपी को सूचित भी किया था कि आम लोगों में काफी आक्रोश है और प्रशासन इसे ठीक से डील करे. लोगों के आक्रोश को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की नियुक्ति करें. बावजूद इसके प्रशासन ने ऐसा नहीं किया. घटनास्थल पर आकर आंदोलनकारियों का मेमोरेंडम ले लिया गया होता तो यह घटना नहीं घटती."- सुदामा प्रसाद, विधायक, भाकपा माले
एसडीओ को तुरंत बर्खास्त करने की मांग: भाकपा माले की ओर से कहा गया कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के आंसू गैस और हवाई फायरिंग किए बिना सीधे हत्या के मकसद से गोली चला दी. किसी भी प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग आखिरी ऑप्शन होता है. गोली भी कमर के नीचे चलानी चाहिए, लेकिन युवकों को सीने में और सर में गोली लगी है. इस मामले में हमारी पार्टी न्यायिक जांच की सरकार से मांग करती है. इसके साथ ही सरकार से स्थानीय एसडीओ को तुरंत बर्खास्त करने की मांग करते हैं.
"सरकार से अपील करेंगे कि जो नए पुलिस बल बहाल किए गए हैं उन्हें भीड़ नियंत्रण के तरीकों को लेकर ट्रेनिंग दिया जाए. लाठीचार्ज और विषम परिस्थितियों में फायरिंग के क्या नियम है, इसको लेकर पुलिस बल को ट्रेनिंग दिया जाए. कटिहार में लोकतांत्रिक प्रदर्शन पर जिस प्रकार पुलिस बल ने बर्बर गोली कांड किया है पार्टी इसकी भर्त्सना करती है और पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करती है."- महानंद सिंह,विधायक, भाकपा माले