मसौढ़ी: विधानसभा में विपक्षी विधायकों के साथ मारपीट मामले को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने धिक्कार दिवस मनाया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मसौढ़ी और धनरूआ में विरोध मार्च किया. आंदोलनकारियों ने कहा कि विधानसभा के अंदर और बाहर लोकतंत्र की हत्या हुई है. इसके खिलाफ वामदल के कार्यकर्ता एकजुट हुए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस विधेयक 2021: सदन से सड़क तक विपक्ष का विरोध, माले ने पटना में फूंका सीएम का पुतला
मौके पर विनेश चौधरी, संजय कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, अर्जुन पासवान, खुर्शीद, कमलेश कुमार, जितेंद्र राम, कमला देवी, इंकलाबी नौजवान सभा के नेता समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.