पटना: राजधानी में जहां सरकार एक तरफ गरीबी दूर करने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर गरीबों को खत्म करने की योजना भी चला रही है. यहां के सिटी इलाके में सैकड़ों मजदूरों को बेघर किया जा रहा है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. ग्रेटर पटना स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर गरीब और बेबस लोगों को पुलिस बेघर कर रही है.
एसडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन
न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन सिटी को अतिक्रमण मुक्त कर रहा है. जिससे सैंकड़ों लोग बेघर हो रहे हैं. न्यायालय ने आदेश दिया है कि जबतक गरीब और मजदूरों की कहीं व्यवस्था नहीं हो जाती तबतक उन्हें हटाया ना जाय. लेकिन प्रशासन इसको नजरअंदाज करते हुए यह मुहीम चला रही है.
इसके विरोध में शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने आवास और दुकान की मांग के लिये ज्ञापन दिया और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
सरकार कर रही गरीबों को हटाने का काम
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार न्यायालय का हवाला देकर गरीबों को हटाने का काम कर रही है. उन्होनें कहा कि न्यायालय का वो सम्मान करते हैं. वहीं एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि लोगों की मांग संबंधित विभाग को भेज दी जायेगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.