पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पूर्व से निर्धारित भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली अब गांधी मैदान में न होकर दो नवंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में आयोजित होगी. इसको लेकर काफी विवाद चल रहा था. यह रैली पटना के गांधी मैदान में होनी थी. इसकी तैयारी काफी आगे बढ़ चुकी थी. काफी पहले ही सीपीआई ने इसके लिए आवेदन दिया था, लेकिन गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं, इसलिए पांच दिन पहले रैली की जगह बदल दी गई.
ये भी पढ़ें: Rift In Mahagathbandhan: गांधी मैदान में 2 नवंबर की रैली के लिए CPI को नहीं मिली अनुमति, वाम दल असहज
पटना के मिलर हाईस्कूल में सीपीआई की रैली: सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बताया कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले नीतीश-तेजस्वी सरकार का महत्वाकांक्षी आयोजन गांधी मैदान में है, जिसमें नियुक्ति पत्र बांटा जाना है. गांधी मैदान के लिए नियम है कि यदि कोई सरकारी कार्यक्रम तय हो जाता है तो दूसरा कार्यक्रम गांधी मैदान में रद्द कर दिया जाता है.सीपीआई की रैली के साथ यही हुआ. उन्होंने बताया कि 500 रुपये का उन्होंने गांधी मैदान का रसीद कटाया था. अब रैली मिलर हाई स्कूल में होगी. सीपीआई बिहार में महागठबंधन सरकार का हिस्सा है.
सीएम नीतीश और तेजस्वी को भी निमंत्रण: रामनरेश पांडेय ने बताया कि इस सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, अजीत कौर समेत अनेक राष्ट्रीय नेतृत्व के नेता अपना संबोधन देंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी निमंत्रण गया है. सभी ने आने की सहमति भी दी है.
"सीपीआई के नेता चाहते थे कि रैली गांधी मैदान में ही हो, लेकिन नीतीश-तेजस्वी सरकार का महत्वाकांक्षी आयोजन गांधी मैदान में है, जिसमें नियुक्ति पत्र बांटा जाना है. गांधी मैदान के लिए नियम है कि यदि कोई सरकारी कार्यक्रम तय हो जाता है तो दूसरा कार्यक्रम गांधी मैदान में रद्द कर दिया जाता है. बहरहाल 2 नवंबर को मिलर हाईस्कूल में रैली होगी. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को निमंत्रण भेजा गया है." -रामनरेश पांडेय, राज्य सचिव, सीपीआई