ETV Bharat / state

सीपीआई MLC केदारनाथ पांडे का निधन, दिल्ली के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस - एमएलसी केदारनाथ पांडे का दिल्ली में निधन

बिहार की सियासत से इस वक्त एक बेहद ही दुखद खबर आ रही है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एमएलसी केदारनाथ पांडे का निधन (MLC Kedarnath Pandey passes away in Delhi) हो गया है. दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. सीपीआई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है.

CPI MLC Kedarnath Pandey passes away in Delhi
CPI MLC Kedarnath Pandey passes away in Delhi
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 8:21 AM IST

Updated : Oct 24, 2022, 9:20 AM IST

पटना: सीपीआई एमएलसी केदारनाथ पांडे का निधन (CPI MLC Kedarnath Pandey passes away) हो गया है. उन्होंने आज सुबह 4:00 बजे दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हार्ट अटैक आने के बाद केदारनाथ को मेदांता अस्पताल में एडमिट किया गया था. जहां उनका ब्रेन हेमरेज भी हो गया और फिर इलाज के क्रम में निधन हो गया. 79 वर्षीय केदारनाथ पांडे के पास बिहार में सबसे अधिक समय तक एमएलसी बने रहने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें: सरकार में आते ही बदले CPIML के सुर, अनंत सिंह का करते थे विरोध.. पत्नी नीलम देवी का किया समर्थन

चौथी बार एमएलसी बने थे केदारनाथ पांडे: केदारनाथ पांडेय सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार एमएलसी चुने गए थे. जीत के साथ ही उन्होंने एक रिकार्ड भी बनाया था. केदारनाथ पांडेय अब तक सबसे लंबे समय तक एमएलसी रहने का रिकार्ड बना लिए. इसके पहले तीन टर्म तक एमएलसी रहने का रिकार्ड जयमंगल सिंह का रहा है, जिसे केदारनाथ पांडेय ने तोड़ा था. वह साल 2002, 2008, 2014 और 2020 में बिहार विधान परिषद के सदस्य चुने गए.

केदारनाथ पांडे ने कई हिंदी और भोजपुरी ड्रामा की पुस्तके लिखी है और भोजपुरी ड्रामा शुरुआत के लिए उन्हें जगन्नाथ सिंह सम्मान से ऑल इंडिया बिहार भोजपुरी साहित्य सम्मेलन द्वारा सम्मानित भी किया गया है. केदारनाथ पांडे ने 1975 से 1980 तक भोजपुरी पत्रिका माटी के गमक का संपादन भी किया है.

केदारनाथ पांडे ने 1965 से 1981 तक शिक्षक के पद पर अपनी सेवा दी है. उसके बाद 1981 से 1995 तक प्रधानाचार्य और 1995-1996 तक प्रधानाध्यापक भी रहे हैं. केदारनाथ पांडे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के वर्तमान में अध्यक्ष भी थे. केदारनाथ पांडे के निधन से प्रदेश के शिक्षक भी दुखी हैं

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने केदारनाथ पांडे के निधन पर शोक व्यक्त किया है. नेताओं ने कहा कि उनके निधन से खाली हुई जगह को कोई नहीं भर पाएगा. हार्ट अटैक आने के बाद केदारनाथ पांडे को मेदांता अस्पताल में एडमिट किया गया जहां उनका ब्रेन हेमरेज भी हो गया और फिर इलाज के क्रम में निधन हो गया.

ये भी पढ़ें: 'BJP के कामों को सरकार भुनाने में लगी, हिम्मत है तो पलटीमार CM में चुनावी मैदान में आएं'

पटना: सीपीआई एमएलसी केदारनाथ पांडे का निधन (CPI MLC Kedarnath Pandey passes away) हो गया है. उन्होंने आज सुबह 4:00 बजे दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हार्ट अटैक आने के बाद केदारनाथ को मेदांता अस्पताल में एडमिट किया गया था. जहां उनका ब्रेन हेमरेज भी हो गया और फिर इलाज के क्रम में निधन हो गया. 79 वर्षीय केदारनाथ पांडे के पास बिहार में सबसे अधिक समय तक एमएलसी बने रहने का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें: सरकार में आते ही बदले CPIML के सुर, अनंत सिंह का करते थे विरोध.. पत्नी नीलम देवी का किया समर्थन

चौथी बार एमएलसी बने थे केदारनाथ पांडे: केदारनाथ पांडेय सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार एमएलसी चुने गए थे. जीत के साथ ही उन्होंने एक रिकार्ड भी बनाया था. केदारनाथ पांडेय अब तक सबसे लंबे समय तक एमएलसी रहने का रिकार्ड बना लिए. इसके पहले तीन टर्म तक एमएलसी रहने का रिकार्ड जयमंगल सिंह का रहा है, जिसे केदारनाथ पांडेय ने तोड़ा था. वह साल 2002, 2008, 2014 और 2020 में बिहार विधान परिषद के सदस्य चुने गए.

केदारनाथ पांडे ने कई हिंदी और भोजपुरी ड्रामा की पुस्तके लिखी है और भोजपुरी ड्रामा शुरुआत के लिए उन्हें जगन्नाथ सिंह सम्मान से ऑल इंडिया बिहार भोजपुरी साहित्य सम्मेलन द्वारा सम्मानित भी किया गया है. केदारनाथ पांडे ने 1975 से 1980 तक भोजपुरी पत्रिका माटी के गमक का संपादन भी किया है.

केदारनाथ पांडे ने 1965 से 1981 तक शिक्षक के पद पर अपनी सेवा दी है. उसके बाद 1981 से 1995 तक प्रधानाचार्य और 1995-1996 तक प्रधानाध्यापक भी रहे हैं. केदारनाथ पांडे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के वर्तमान में अध्यक्ष भी थे. केदारनाथ पांडे के निधन से प्रदेश के शिक्षक भी दुखी हैं

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने केदारनाथ पांडे के निधन पर शोक व्यक्त किया है. नेताओं ने कहा कि उनके निधन से खाली हुई जगह को कोई नहीं भर पाएगा. हार्ट अटैक आने के बाद केदारनाथ पांडे को मेदांता अस्पताल में एडमिट किया गया जहां उनका ब्रेन हेमरेज भी हो गया और फिर इलाज के क्रम में निधन हो गया.

ये भी पढ़ें: 'BJP के कामों को सरकार भुनाने में लगी, हिम्मत है तो पलटीमार CM में चुनावी मैदान में आएं'

Last Updated : Oct 24, 2022, 9:20 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.