ETV Bharat / state

मुखिया नीरज कुमार की हत्या के आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर, भाकपा माले ने थाने का किया घेराव - etv bharat news

पटना के रामपुर फरीदपुर के मुखिया नीरज कुमार की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन (CPI ML Workers Protest in Patna) किया. उन्होंने जानीपुर थाने का घेराव करते हुए थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग की.

CPI ML Protests for Arrest of Mukhiya Neeraj Murder Accused
भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 10:57 PM IST

पटना: राजधानी पटना के रामपुर फरीदपुर के मुखिया नीरज कुमार की हत्या (Rampur Faridpur Mukhiya Neeraj Kumar) के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है. मंगलवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जानीपुर थाने का घेराव (CPI ML Gherao Janipur Police Station) किया और जमकर प्रदर्शन करते हुए विरोध मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने मुखिया के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और जानीपुर के थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-सवालों में 'सुशासन'! पटना में मुखिया की गोलियों से भूनकर हत्या

इस दौरान भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने कहा कि हत्या के तीन दिन पहले ही दिवंगत मुखिया नीरज कुमार (Mukhiya Neeraj Kumar Shot Dead) ने जानीपुर थाने को सूचना दी थी कि उनकी हत्या हो सकती है. इसके बावजूद उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया. इस मामले में जानीपुर थाना प्रभारी की लापरवाही और मिलीभगत होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों से जानीपुर थाना प्रभारी उत्तम कुमार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की.

देखें वीडियो

सचिव गुरदेव दास ने धमकी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी हर हाल में होनी चाहिए. इसके साथ ही थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह में यह कार्रवाई नहीं हुई तो फुलवारी भगत सिंह चौक को जाम किया जाएगा.

बता दें कि मृतक मुखिया को घर से बुलाकर साइन करवाने के लिए कार्यालय पर ले जाया गया था. मुखिया जैसे ही ऑफिस के पास पहुंचे वैसे ही तीन की संख्या में दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. अपराधियों ने तीन गोली सिर में और दो गोली शरीर में उतार दी और फरार हो गए. घटनास्थल से ग्रामीण मुखिया को उठाकर अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही नीरज मुखिया ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का कैंडल मार्च, मुखिया को MP-MLA जैसी सुरक्षा देने की मांग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना के रामपुर फरीदपुर के मुखिया नीरज कुमार की हत्या (Rampur Faridpur Mukhiya Neeraj Kumar) के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है. मंगलवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जानीपुर थाने का घेराव (CPI ML Gherao Janipur Police Station) किया और जमकर प्रदर्शन करते हुए विरोध मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने मुखिया के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और जानीपुर के थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की.

ये भी पढ़ें-सवालों में 'सुशासन'! पटना में मुखिया की गोलियों से भूनकर हत्या

इस दौरान भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने कहा कि हत्या के तीन दिन पहले ही दिवंगत मुखिया नीरज कुमार (Mukhiya Neeraj Kumar Shot Dead) ने जानीपुर थाने को सूचना दी थी कि उनकी हत्या हो सकती है. इसके बावजूद उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया. इस मामले में जानीपुर थाना प्रभारी की लापरवाही और मिलीभगत होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों से जानीपुर थाना प्रभारी उत्तम कुमार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की.

देखें वीडियो

सचिव गुरदेव दास ने धमकी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी हर हाल में होनी चाहिए. इसके साथ ही थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह में यह कार्रवाई नहीं हुई तो फुलवारी भगत सिंह चौक को जाम किया जाएगा.

बता दें कि मृतक मुखिया को घर से बुलाकर साइन करवाने के लिए कार्यालय पर ले जाया गया था. मुखिया जैसे ही ऑफिस के पास पहुंचे वैसे ही तीन की संख्या में दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. अपराधियों ने तीन गोली सिर में और दो गोली शरीर में उतार दी और फरार हो गए. घटनास्थल से ग्रामीण मुखिया को उठाकर अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही नीरज मुखिया ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का कैंडल मार्च, मुखिया को MP-MLA जैसी सुरक्षा देने की मांग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.