पटना: दिल्ली में किसानों पर हुए हमले के बाद देश के विभिन्न राज्यों के किसान संगठन और राजनीतिक दल किसानों के समर्थन में उतर गए हैं. इस आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में शिरकत कर रहे हैं. भाकपा-माले ने किसानों के समर्थन में सोमवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन किया.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
पटना के कारगिल चौक पर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. वहीं पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि किसानों पर हुए हमले की घटना की हम निंदा करते हैं.
सरकार ने रोकने का किया प्रयास
किसान अपने वाजिब मांग को लेकर दिल्ली जा रहे थे. सरकार ने उन्हें रोकने का पूरा प्रयास किया. लेकिन किसान रुकने वाले नहीं हैं. सरकार के किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ हम किसान के साथ हैं. हमारे पार्टी के नेता और विधायक किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं.
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हम सरकार से यही कहना चाहते हैं कि सरकार किसानों के साथ जंग ना लड़ें. अन्यथा इसका अंजाम बेहद ही बुरा होगा. जिस तरीके से सरकार सभी चीजों का निजीकरण कर रही है.
कानून वापस लेने की मांग
कृषि क्षेत्र में भी सरकार यही काम करना चाहती है. लेकिन हमे ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे. हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया है और आने वाले समय में भी किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रहेगा.