पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. परिजन संक्रमित मरीज को लेकर दरबदर भटक रहे हैं. मरीज को अस्पताल में ना बेड मिल रहा है ना वेंटिलेटर. कई मरीज तो ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिए.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश से बोले तेजस्वी यादव- बिहार में तबाही का मंजर दिख रहा है, अब तो अप्रोच बदलिये
प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की इस स्थिति पर भाकपा माले ने बुधवार को राज्यव्यापी मांग दिवस के अवसर पर कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
'सरकार का ऑक्सीजन की सप्लाई व स्टोर का तंत्र बेहद कमजोर'
भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा 'हमारा देश ऑक्सीजन उत्पादक देशों की अगली कतार में है, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार की गलत व जनविरोधी नीतियों के कारण मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता संकट में फंस गई है. सरकार का ऑक्सीजन की सप्लाई व स्टोर का तंत्र बेहद कमजोर है. यही कारण है कि ऑक्सीजन को लेकर इतनी समस्या हो रही है.'
उन्होंने कहा कि सरकार सभी कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड की गारंटी करें. पटना के निजी सहित सभी सरकारी अस्पतालों में 50 फीसदी बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित करें. जिला अस्पतालों में 100 वेंटीलेटर सहित 500 बेड की व्यवस्था की जाए. साथ ही अविलंब स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली भी की जाए.