पटना: भाकपा-माले की केंद्रीय कमेटी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य की अध्यक्षता में ये बैठक होगी, जो दोपहर एक बजे से शुरू होगी.
दो दिवसीय सेंट्रल कमेटी की बैठक में बिहार के साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, उड़ीसा, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली और पंजाब के माले नेता शामिल होंगे.
बंगाल और असम चुनाव पर चर्चा
बैठक में बिहार चुनाव की समीक्षा के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव बंगाल और असम चुनाव पर भी चर्चा होगी. बिहार की तर्ज पर बंगाल और असम चुनाव की भी तैयारी होगी.
विधायकों की बढ़ी संख्या
बता दें कि 2015 चुनाव में माले के विधायक की संख्या 3 थी और अब 2020 के चुनाव परिणाम के बाद संख्या 12 हो गई है. इसलिए जिस तरीके से बिहार में पार्टी ने काम किया है, उसी प्रकार बंगाल और असम में भी पार्टी कार्य करेगी. जिसकी रणनीति तैयार की जाएगी.