पटना: भाकपा माले ने शहर के ऐतिहासिक धरोहर खुदा बक्श ओरिएंटल लाइब्रेरी के हिस्से को सरकार द्वारा तोड़ने का फैसला गलत बताया है. भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा की पटना में कारगिल चौक से लेकर एनआईटी तक फ्लाईओवर निर्माण के लिए बिहार सरकार द्वारा ऐतिहासिक धरोहर के गार्डन व कुछ हिस्से को तोड़ने का फैसला पूरी तरीके से गलत व शिक्षा विरोधी है.
ये भी पढ़ें : राजनीतिक रसूख ऐसा कि सजायाफ्ता संजय प्रताप अब भी 2 लाइसेंसी हथियार का मालिक
शैक्षणिक जगत में महत्वपूर्ण योगदान
भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि बिहार के शैक्षणिक जगत में इसका महत्वपूर्ण योगदान है. जिसकी ना केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति है. इतिहास को जानने समझने का यह एक महत्वपूर्ण स्रोत है. इस लाइब्रेरी में महात्मा गांधी से लेकर कई राष्ट्रपति राजनेता व विद्वान आ चुके हैं. यह ऐतिहासिक अध्ययनों का भी एक बड़ा केंद्र है.ऐसी स्थिति में इसे नुकसान पहुंचाना पूरे शैक्षणिक जगत पर हमला है.
![कुणाल, भाकपा माले नेता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-08-cpiml-on-library-building-pkg-bh10042_07042021232857_0704f_1617818337_1104.jpg)
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के डर से सहमे मजदूर लौटने लगे अपने घर, कहा- वो दिन फिर नहीं देखना
ये फैसला जो सरासर गलत
भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि भाजपा जदयू सरकार द्वारा शैक्षणिक अकादमिक संस्थाओं पर लगातार हमला किया जा रहा है ये उसी की एक अगली कड़ी है जो सरासर गलत है. नीतीश कुमार विरासत तो को बचाने की बात कहते हैं और दूसरी ओर महत्वपूर्ण शैक्षणिक व हेरिटेज बिल्डिंग को तोड़ने के काम में लगे हैं. हम सरकार से मांग करते हैं कि हेरिटेज घोषित किए गए भवनों से छेड़छाड़ बंद करे. फ्लाईओवर बनाने के नाम पर खुदाबख्श ओरिएंटल लाइब्रेरी को नुकसान पहुंचाना बंद करें.