पटना: भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने केंद्रीय बजट पर कहा कि हमने पहले ही कहा था कि सरकार को आम जनता, छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान से कोई लेना-देना नहीं है. सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए कार्य करती है. आज के बजट से यह स्पष्ट हो गया और जैसा हमने कहा था, सरकार उसी पर खरी उतरी.
रोजगार से जुड़ी घोषणा नहीं हुई
कोरोना महामारी और लॉकडाउन में काफी संख्या में लोगों के रोजगार चले गए. इसको लेकर सरकार को कुछ विशेष घोषणा करनी चाहिए थी. लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया. किसानों का लंबे समय से आंदोलन चल रहा है. किसानों की समस्याओं पर सरकार ने कुछ नहीं कहा. सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों के लिए इस बजट को लाई है. अधिक से अधिक क्षेत्रों का निजीकरण किया जाएगा. पहले से किया भी जा रहा है. जिससे कि सिर्फ पूंजीपतियों और बड़े व्यापारियों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- इस ट्रेन से करें तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेन्द्रम, जगन्नाथ पुरी जैसे तीर्थस्थलों की यात्रा
पूजीपतियों के लिए बनाया गया बजट
करोड़ों छात्र नौजवान बेरोजगार हैं. रोजगार की राह देख रहे हैं. लेकिन सरकार को उससे कोई लेना-देना नहीं है. लोगों की आमदनी कम हो गई है. लेकिन सरकार ने इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया. पूरे बजट में सिर्फ इस पर जोर दिया गया है कि अधिक से अधिक सरकारी संपत्ति कॉर्पोरेट घराने के हाथ में आ जाए. इन राज्यों में चुनाव नजदीक होता है. उसके मुताबिक यह सरकार बजट पेश करती और घोषणा करती है.
ये भी पढ़ें- आम बजट लोक-लुभावन, राष्ट्रीय संपत्ति बेचने वाला और विधानसभा चुनाव का लॉलीपॉप: प्रो. विजय कुमार मिट्ठू
बंगाल औऱ असम के लिए खास घोषणाएं
बंगाल चुनाव को देखते हुए सरकार ने कई घोषणाएं कर दिए हैं. जितना अभी तक लोगों को टीका नहीं पड़ा, उससे अधिक सड़कें बनवाने की सरकार ने घोषणा कर दी. इस बजट से साफ जाहिर होता है कि सरकार सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक लाभ लेना और बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाना चाहती है. जिसके लिए यह बजट पेश किया गया.