पटना: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव की तैयारियां भी जोरों शोरों से चल रही है. सभी राजनीतिक दल अपने- अपने तरीके से चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि जेडीयू के वर्चुअल रैली का जवाब हम गांव-गांव, घर-घर जाकर देंगे.
धीरेंद्र झा ने कहा कि हमारी पार्टी जमीनी स्तर की पार्टी है. जनता से जुड़ी हुई है. हम जनता के बीच जाकर उनसे मिलकर उन्हें जागरूक करेंगे. डबल इंजन की सरकार के नाकामियों के बारे में बताएंगे. चुनाव तैयारियां हम अपने परंपरागत तरीके से करेंगे. उन्होंंने बताया कि माले सोशल मीडिया पर भी कार्य कर रहा है और उनकी टीम जल्द ही काम शुरू कर देगी. खासकर युवा उनके इस टीम में जुड़ रहे हैं, जो फेसबुक ,टि्वटर, व्हाट्सएप के माध्यम से जन जन तक पहुंच कर उन्हें अपने विचारों के बारे में बताएंगे.
'लोगों में आक्रोश है'
माले सदस्य ने बताया कि चुनाव की तैयारी में हम काफी पहले से लग चुके हैं, जब हमने बिहार का दौरा किया, तो देखा कि लोगों में सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है. इस बार चुनाव में जनता सरकार को सबक सिखाएगी.