पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा हो गई है. सीपीआई ने चुनाव आयोग के इस निर्णय का स्वागत किया है. सीपीआई के राज्य सचिव राम नरेश पांडे ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में भी आयोग चाहती है कि चुनाव हो तो हम पूरी तरीके से तैयार हैं.
इसके साथ ही राम नरेश पांडे ने कहा कि आयोग के सभी फैसले और गाइडलाइंस का हम स्वागत करते हैं. कोरोना काल में लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए चुनाव बेहतर तरीके करवाया जाए. यही हम भी चाहते हैं. हालांकि ये काफी बड़ी चुनौती है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बूथ पर एक हजार लोग ही मतदान करेंगें. ये काफी सोचने वाली बात है.
ग्रामीण इलाकों में सभा को लेकर गाइडलाइन बदलने की मांग
राम नरेश पांडे ने कोरोना काल में चुनाव करवाने को लेकर कहा कि अभी लोगों के बीच भय का वातावरण है. इसलिए मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ सकता. वहीं, आयोग ने ग्रामीण सभा को लेकर लोगों पर पाबंदी लगा रखी है. अगर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए भी सभा होगी तो कार्रवाई हो सकती है. इस फैसले पर आयोग विचार करें और उस पाबंदी को हटाए.