ETV Bharat / state

CPI ने कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने की खबर को बताया अफवाह, कहा- हमारे साथ बने रहेंगे - Ram Narayan Pandey

सीपीआई के राज्य सचिव राम नारायण पांडे (Ram Narayan Pandey) ने कहा कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पार्टी में जिम्मेदार पद पर हैं. इसी महीने वे दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल हुए थे. ऐसे में कांग्रेस (Congress) में जाने की खबर केवल अफवाह है. वे हमारे साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे.

कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:42 PM IST

पटना: सीपीआई (CPI) ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने की खबरों को गलत बताया है. पार्टी के राज्य सचिव राम नारायण पांडे (Ram Narayan Pandey) ने कहा कि कन्हैया के कांग्रेस में जाने की खबर पूरी तरह से अफवाह है और मीडिया में इसे अनावश्यक रूप से उछाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'लेफ्ट' से 'सेंटर' में आ रहे कन्हैया कुमार? BJP बोली- फर्क नहीं पड़ता

दरअसल जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार के कांग्रेस में जाने की जोर-शोर से चर्चा चल रही है. कहा जा रहा है कि वे मंगलवार यानी 28 सितंबर को कांग्रेस का दामन थाम लेंगे, लेकिन उनकी पार्टी ने इसे पूरी तरह से अफवाह करार दिया है.

देखें रिपोर्ट

सीपीआई के राज्य सचिव राम नारायण पांडे ने कहा कि कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. वे एक जिम्मेदार पद पर हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सबसे ऊपर की इकाई है और उसके बाद सदस्य हैं. इसी महीने 4 और 5 तारीख को जब दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई उसमें उनके साथ कन्हैया कुमार भी सशरीर उपस्थित रहे.

राम नारायण पांडे ने कहा कि यह सरासर अफवाह है कि कन्हैया कुमार कांग्रेस में जा रहे हैं. वे पार्टी के उच्च पद पर हैं और आगे भी पार्टी में बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि कन्हैया विचारधारा से भी वह पूर्ण रुप से मार्क्सिस्ट हैं. जो लोग विचारधारा से मार्क्सिस्ट होगा, वह और मजबूती से अपनी जिम्मेदारी को निभाएगा. इसलिए यह पूरी तरह से अफवाह है.

राज्य सचिव ने उन आरोपों का भी खंडन किया है, जिसमें आरोप लगते हैं कि पार्टी में वरिष्ठ चेहरों के आगे युवाओं को तरजीह नहीं मिल पा रही है. राम नारायण पांडे ने कहा कि पार्टी हमेशा से युवाओं को प्रमोट करती है. उन्होंने कहा कि युवा देश में मुख्यधारा में है और सीपीआई में भी युवाओं को पूरा मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार उदाहरण हैं कि पार्टी किस प्रकार युवाओं को प्रमोट करती है. कन्हैया कुमार जब एआईएसएफ से जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष बने, तब उनके ऊपर झूठा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: 'जो तेजस्वी को CM बनाना चाहते हैं, उन्हें चिंता करनी चाहिए कि भारत बंद से क्यों गायब रहे नेता प्रतिपक्ष?'

राम नारायण पांडे ने कहा कि कन्हैया को पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान दिया है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी युवा शक्ति को कितनी ऊंचाई तक ले जाती है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने कन्हैया कुमार को बेगूसराय से सांसद का चुनाव लड़ाया. उन्होंने कहा युवा शक्ति के तौर पर कन्हैया कुमार देश के अंदर एक पहचान हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में यह कहना कि युवा शक्ति को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तरजीह नहीं देती है, यह सरासर गलत आरोप है.

पटना: सीपीआई (CPI) ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने की खबरों को गलत बताया है. पार्टी के राज्य सचिव राम नारायण पांडे (Ram Narayan Pandey) ने कहा कि कन्हैया के कांग्रेस में जाने की खबर पूरी तरह से अफवाह है और मीडिया में इसे अनावश्यक रूप से उछाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 'लेफ्ट' से 'सेंटर' में आ रहे कन्हैया कुमार? BJP बोली- फर्क नहीं पड़ता

दरअसल जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार के कांग्रेस में जाने की जोर-शोर से चर्चा चल रही है. कहा जा रहा है कि वे मंगलवार यानी 28 सितंबर को कांग्रेस का दामन थाम लेंगे, लेकिन उनकी पार्टी ने इसे पूरी तरह से अफवाह करार दिया है.

देखें रिपोर्ट

सीपीआई के राज्य सचिव राम नारायण पांडे ने कहा कि कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. वे एक जिम्मेदार पद पर हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सबसे ऊपर की इकाई है और उसके बाद सदस्य हैं. इसी महीने 4 और 5 तारीख को जब दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई उसमें उनके साथ कन्हैया कुमार भी सशरीर उपस्थित रहे.

राम नारायण पांडे ने कहा कि यह सरासर अफवाह है कि कन्हैया कुमार कांग्रेस में जा रहे हैं. वे पार्टी के उच्च पद पर हैं और आगे भी पार्टी में बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि कन्हैया विचारधारा से भी वह पूर्ण रुप से मार्क्सिस्ट हैं. जो लोग विचारधारा से मार्क्सिस्ट होगा, वह और मजबूती से अपनी जिम्मेदारी को निभाएगा. इसलिए यह पूरी तरह से अफवाह है.

राज्य सचिव ने उन आरोपों का भी खंडन किया है, जिसमें आरोप लगते हैं कि पार्टी में वरिष्ठ चेहरों के आगे युवाओं को तरजीह नहीं मिल पा रही है. राम नारायण पांडे ने कहा कि पार्टी हमेशा से युवाओं को प्रमोट करती है. उन्होंने कहा कि युवा देश में मुख्यधारा में है और सीपीआई में भी युवाओं को पूरा मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार उदाहरण हैं कि पार्टी किस प्रकार युवाओं को प्रमोट करती है. कन्हैया कुमार जब एआईएसएफ से जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष बने, तब उनके ऊपर झूठा राष्ट्रद्रोह का मुकदमा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: 'जो तेजस्वी को CM बनाना चाहते हैं, उन्हें चिंता करनी चाहिए कि भारत बंद से क्यों गायब रहे नेता प्रतिपक्ष?'

राम नारायण पांडे ने कहा कि कन्हैया को पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान दिया है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी युवा शक्ति को कितनी ऊंचाई तक ले जाती है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने कन्हैया कुमार को बेगूसराय से सांसद का चुनाव लड़ाया. उन्होंने कहा युवा शक्ति के तौर पर कन्हैया कुमार देश के अंदर एक पहचान हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में यह कहना कि युवा शक्ति को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तरजीह नहीं देती है, यह सरासर गलत आरोप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.