ETV Bharat / state

डॉ. सीपी ठाकुर ने कोरोना टीका लेकर कहा- यह बेहद गर्व का विषय - पटना में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी ठाकुर ने बुधवार को पटना के गर्दनीबाग स्थित सदर अस्पताल में कोरोना टीका का दूसरा डोज लगवाया. उन्होंने कहा वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. निर्भीक होकर सभी लोग टीका लगवाएं.

वैक्सीनेशन की प्रक्रिया
वैक्सीनेशन की प्रक्रिया
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 1:31 PM IST

पटना: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर ने कोरोना टीका का दूसरा डोज लगवाया. उन्हें पटना के गर्दनीबाग स्थित सदर अस्पताल में टीका लगाया गया. टीका लगवाने के बाद ट्वीट कर कहा कि यह बेहद गर्व का विषय है कि भारत विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का साक्षी बन रहा है. पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने लिया कोरोना का टीका, किसानों से की लेने की अपील

'वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और निर्भीक होकर सभी लोग टीका लगवाएं. कोरोना की महामारी से सम्पूर्ण विश्व और भारत लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया की तुलना में बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारतीय मूल की वैक्सीन का बनना और दुनिया के अनेकों देशों में दिया जाना. इस सदी की बड़ी और महान उपलब्धि है.'- डॉ. सीपी ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता

अस्पताल पहुंचकर करवा सकते हैं वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन में रेल कर्मियों के बुजुर्ग परिजन और कोमोरबिड लोग काफी रूचि ले रहे हैं और निर्धारित समय से पहले ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पताल में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. लोग ऑन स्पॉट अस्पताल पहुंचकर तुरंत वैक्सीनेशन भी करा हे हैं. इसके अलावे लोग अपने घरों से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और अपना वैक्सीनेशन स्पॉट चुनकर टीकाकरण कराने सेंटर पर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पटना: केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुरू हुआ कोविड-19 वैक्सीनेशन
बता दें कि कोवैक्सीन के एक वायल में वैक्सीन का 20 डोज होता है. वायल खुलने के 4 घंटे के अंदर तक ही वैक्सीन सुरक्षित रहता है. इसके बाद वैक्सीन का डोज बर्बाद हो जाता है. ऐसे में अस्पताल में जब 16 से 20 लोग वैक्सीनेशन के लिए मौजूद रहते हैं तभी वैक्सीनेटर वायल खोलते हैं और वैक्सीनेशन शुरू करते हैं.

पटना: देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर ने कोरोना टीका का दूसरा डोज लगवाया. उन्हें पटना के गर्दनीबाग स्थित सदर अस्पताल में टीका लगाया गया. टीका लगवाने के बाद ट्वीट कर कहा कि यह बेहद गर्व का विषय है कि भारत विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का साक्षी बन रहा है. पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने लिया कोरोना का टीका, किसानों से की लेने की अपील

'वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और निर्भीक होकर सभी लोग टीका लगवाएं. कोरोना की महामारी से सम्पूर्ण विश्व और भारत लड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया की तुलना में बड़ी कामयाबी हासिल की है. भारतीय मूल की वैक्सीन का बनना और दुनिया के अनेकों देशों में दिया जाना. इस सदी की बड़ी और महान उपलब्धि है.'- डॉ. सीपी ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता

अस्पताल पहुंचकर करवा सकते हैं वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन में रेल कर्मियों के बुजुर्ग परिजन और कोमोरबिड लोग काफी रूचि ले रहे हैं और निर्धारित समय से पहले ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पताल में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. लोग ऑन स्पॉट अस्पताल पहुंचकर तुरंत वैक्सीनेशन भी करा हे हैं. इसके अलावे लोग अपने घरों से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और अपना वैक्सीनेशन स्पॉट चुनकर टीकाकरण कराने सेंटर पर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पटना: केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुरू हुआ कोविड-19 वैक्सीनेशन
बता दें कि कोवैक्सीन के एक वायल में वैक्सीन का 20 डोज होता है. वायल खुलने के 4 घंटे के अंदर तक ही वैक्सीन सुरक्षित रहता है. इसके बाद वैक्सीन का डोज बर्बाद हो जाता है. ऐसे में अस्पताल में जब 16 से 20 लोग वैक्सीनेशन के लिए मौजूद रहते हैं तभी वैक्सीनेटर वायल खोलते हैं और वैक्सीनेशन शुरू करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.