पटना: कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. कोरोना को मात देने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्र एवं उप केंद्र पर लगातार करोना की जांच हो रही है. टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में कोविड वॉरियर्स लगातार अपने घर-परिवार से दूर रहकर, बिना छुट्टी लिए दिन-रात लोगों की कोविड की जांच और कोरोना का वैक्सीन लगाकर उन्हें संजीवनी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BIHAR CORONA LIVE UPDATE: नालंदा DM की दूसरी रिपोर्ट भी आयी पॉजिटिव
बिना छुट्टी लिए कर रहे हैं काम
मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर इरफान इन दिनों रमजान के महीने में भी उपवास रहकर, दिन-रात लोगों की कोविड जांच कर रहे हैं. कई महीनों से वे अपने घर नहीं गए, परिजनों से नहीं मिले. सिर्फ मोबाइल से ही परिवार का हालचाल ले रहे हैं.
डॉक्टर आनंद भी पिछले कई महीनों से घर नहीं गए हैं. छुट्टियां नहीं ले रहे हैं. बस दिन-रात मसौढ़ी के गांवों में कोरोना जांच कर रहे हैं. एएनएम संजू कुमारी अब तक 5000 से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगा चुकी हैं. वे भी लगातार अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही हैं. ईटीवी भारत इनके जज्बे को सलाम करता है.
ये भी पढ़ें- नवादा: रजौली में 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि, 2 की मौत