पटना: कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. फ्रंट लाइन वर्कर्स के रूप में स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया गया. इसके बाद अब पुलिस, जेल कर्मचारी, प्रखंड कर्मचारी और नगर परिषद के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में मसौढ़ी प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 264 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
इन सभी 264 कर्मचारियों को गुरुवार से टीका लगाया जा रहा है. बता दें कि मसौढ़ी में कोविड-19 वैक्सीनेशन की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है. वहीं, धनरूआ प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत टीकाकरण किया गया है.
37 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नहीं लगवाया टीका
इससे पहले मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 740 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें से 703 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीका लगवाया. वहीं, 37 कर्मचारियों ने टीक लेने से इनकार कर दिया. इसके अलावा अनुंडल अस्प्ताल 130 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य था. इसमें से 97 स्वास्थ्य कर्मियों ने ही टीका लगवाया.