पटना: शनिवार के दिन प्रदेश में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 41 नए मामले मिले. पटना एक बार फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है. वहीं, बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 99.23 फीसदी है. शनिवार के दिन प्रदेश में 64,133 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.
एक्टिव मरोजों की संख्या 472
बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 472 हैं. जबकि राजधानी पटना में इसकी संख्या 217 हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है और अब मृतकों की संख्या 1,557 हो गई है. प्रदेश में अब तक 2,61,413 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 55,376 सैंपल की जांच हुई हैं.
वहीं, राजधानी पटना में 3,585 सैंपल की जांच हुई. जिसमें एंटीजन कीट से 1,361 और आरटी पीसीआर से 2,217 सैंपल की जांच हुई. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 99.23 फीसदी है.
पढ़ें: 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436
प्रदेश में चल रहा कोरोना टीकाकरण अभियान
प्रदेश में चल रहे कोरोना के वैक्सीनेशन की बात करें तो शनिवार के दिन प्रदेश में 64,133 वैक्सीनेशन हुए जिनमें 55,236 को पहले डोज का टीका लगाया गया जबकि 8, 897 को दूसरे डोज का टीकाकरण हुआ. 45 से 60 साल के बीच के कोमोरबिड 7,890 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ जबकि 60 साल से अधिक उम्र के 43,028 लोगों का शनिवार के दिन वैक्सीनेशन हुआ.
पटना में हुआ वैक्सीनेशन
राजधानी पटना में 7,824 वैक्सीनेशन हुए जिनमें से 6,687 लोगों को पहले डोज का वैक्सीन लगाया गया जबकि 1,137 लोगों को दूसरे डोज का वैक्सीनेशन किया गया. प्रदेश में अब तक 14,88,289 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका हैं और 3,81,617 लोगों को दूसरे डोज का भी वैक्सीन हो चुका हैं.