पटना: भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 1007 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
बता दें कि आंकड़ों में लगातार बदलाव हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अलग-अलग राज्यों और सुदूर इलाकों के मामलों की पुष्टि होने के बाद ही अंतिम आंकड़े जारी करता है.
राज्य में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 11 नये मामले आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 403 हो गयी है.
- पटना के राजाबाजार के 25 वर्षीय महिला
- पटना के पालीगंज की 45 वर्षीय महिला
- बक्सर में 2 पुरूष 16 और 18 साल
- भोजपुर के भलुहीपुर के 54 वर्षीय महिला और 20 वर्षीय पुरुष
- वैशाली के धर्मदासपुर की 44 वर्षीय महिला
- मधेपुरा के बरदाहा की 25 वर्षीय महिला
- औरंगाबाद की 60 वर्षीय महिला
- सीतामढ़ी के पुपुरी की 55 वर्षीय महिला
- रोहतास के बदारी के 06 वर्षीय पुरुष
इससे पहले 5 संक्रमित प. चम्पारण के शनिचरी, योगपट्टी के रहने वाले पॉजिटिव पाए गए थे. सभी पुरुष हैं जिनकी उम्र 40, 35, 35, 27 और 27 साल है.
- आज बक्सर से 12 सभी संक्रमित पाए गए हैं. इसमें 7 महिलाएं हैं जिनकी उम्र 12, 01, 10, 08, 45, 08 है. इसके साथ ही 06 महीना की बच्ची भी संक्रमित पायी गयी है.
- 5 पुरूष हैं जिनकी उम्र 42, 35, 25, 19 और 65 वर्ष है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने पुष्टि की.