पटना: बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 176 हो चुकी है. शुक्रवार को मुंगेर से 6 नए पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. इसमें 3 महिला और 3 पुरुष हैं. सुर्फ मुंगेर में ही अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है.
इससे पहले गुरुवार को पटना से 8 और मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार से 4 मरीज मिले हैं, जो पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे. तो वहीं 7 मरीज सासाराम के हैं.
बिहार की राजधानी पटना में अब तक कोरोना के कुल 24 मामले सामने आए हैं, जबकि सिवान में 29 और नालंदा में कोरोना के 31 मामले हैं.
इन जिलों में हैं सबसे अधिक मामले
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक 31 नालंदा और मुंगेर में, सिवान में 29, पटना में 24, बेगूसराय में 9, बक्सर में 8, गया और भागलपुर में 5-5, गोपालगंज एवं नवादा में 3-3, रोहतास में 7 तथा सारण, लखीसराय, वैशाली, भोजपुर, बांका एवं पूर्वी चंपारण में 1-1 मामले प्रकाश में आए हैं. ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
पटना में 8 नए मामले
राजधानी में 8 नए मरीज सामने आए हैं. सभी पटना जिले के रहने वाले हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं. इनमें 35 साल के 1 पुरुष और 7 महिलाएं 8, 14, 23, 23, 24, 30 और 57 साल की शामिल हैं.
भागलपुर में कोरोना संक्रमित
कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 5 मरीज मिले हैं. ये मरीज मायागंज, मिरजानहाट, सन्हौला और गंगापार के बिहपुर इलाके रहने वाले हैं. इनमें मायागंज अस्पताल के आइसोलशन वार्ड में काम करने वाले 33 साल के डॉक्टर भी हैं. गुरुवार को सभी इलाके तीन किलोमीटर के दायरे में सील कर दिए गए. पुलिस का पहरा सख्त कर दिया गया है.
मुंगेर: जमालपुर पूरी तरह से सील
गुरुवार को मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार की रहने वाली 68, 61 और 60 की तीन महिलाएं और 30 साल का एक पुरुष पॉजिटिव मिला है. जमाती के संपर्क में आकर अब तक 20 लोग जमालपुर में कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिले के सदर बाजार और ओलीपुर के कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनने के बाद जमालपुर को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
बांका में कोरोना का पहला केस
इससे पहले, बुधवार को कोरोना ने एक-एक मरीज के साथ बांका और पूर्वी चंपारण में दस्तक दी. बांका में एक युवक में कोरोना के संक्रमण का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड में आ चुका है. बताया जाता है कि बांका का संक्रमित युवक मुंबई से एक महिला के शव के साथ आया था, जिसमें दो अन्य लोग भी थे.