ETV Bharat / state

COVID-19: बिहार में अब तक 9 पॉजिटिव केस, 1 की मौत

author img

By

Published : Mar 28, 2020, 8:41 AM IST

Updated : Mar 29, 2020, 7:38 AM IST

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे कंट्रोल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी बरत रही है. भारत में अब तक इससे 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

trackor of bihar
trackor of bihar

पटना : कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 19 तक पहुंच गई है. वहीं नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 748 हो गई है.

बात अगर बिहार की हो तो शुक्रवार को पटना में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. फिलहाल मरीजों को आइसोलेश वार्ड में रखा गया है. अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. वहीं, एक की मौत हो चुकी है.

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दो मरीज का जांच सैंपल में कोरोना पोजेटिव पाया गया. आरएमआरआई में सैंपल भेजा गया था. जांच टीम ने कोरोनो पोजेटिव की पुष्टि की है. अब तक कोरोना पोजेटिव से ग्रसित कुल 9 लोग हुए हैं. शुक्रवार को जो 2 नए मरीज मिले उनमें एक सिवान का है जबकि दूसरा नालंदा का है. नालंदा का व्यक्ति एक अस्पताल में काम करता था, जहां मुंगेर के कोरोना मरीज को डायलिसिस के लिए भर्ती किया गया था. उसके संपर्क में आने की वजह से नालंदा वाले व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हुआ है. सिवान का व्यक्ति हाल ही में दुबई से लौटा था.

पटना : कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 19 तक पहुंच गई है. वहीं नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 748 हो गई है.

बात अगर बिहार की हो तो शुक्रवार को पटना में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. फिलहाल मरीजों को आइसोलेश वार्ड में रखा गया है. अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. वहीं, एक की मौत हो चुकी है.

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दो मरीज का जांच सैंपल में कोरोना पोजेटिव पाया गया. आरएमआरआई में सैंपल भेजा गया था. जांच टीम ने कोरोनो पोजेटिव की पुष्टि की है. अब तक कोरोना पोजेटिव से ग्रसित कुल 9 लोग हुए हैं. शुक्रवार को जो 2 नए मरीज मिले उनमें एक सिवान का है जबकि दूसरा नालंदा का है. नालंदा का व्यक्ति एक अस्पताल में काम करता था, जहां मुंगेर के कोरोना मरीज को डायलिसिस के लिए भर्ती किया गया था. उसके संपर्क में आने की वजह से नालंदा वाले व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हुआ है. सिवान का व्यक्ति हाल ही में दुबई से लौटा था.

Last Updated : Mar 29, 2020, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.