पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को 46 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 999 पहुंच गया है. सभी संक्रमित पुरुष हैं. वहीं, प्रदेश के सभी 38 जिले अब कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं.
ताजा मामले :
- खगड़िया में दो कोरोना मरीजों की पुष्टि
- भोजपुर में एक कोरोना पॉजिटिव
- रोहतास में दो कोरोना मरीज की पुष्टि
- वैशाली में दो कोरोना पॉजिटिव
- सुपौल में दो किशनगंज में एक
- खगड़िया में 4 नए संक्रमित
- पूर्णिया में 9 कोरोना पॉजिटिव
- मुजफ्फरपुर में 3 कोरोना मरीज की पुष्टि
- बांका में 3 कोरोना पॉजिटिव
- नवादा में एक मरीज की पुष्टि
- जहानाबाद में 5 नए संक्रमित
- नालंदा में 3 कोरोना पॉजिटिव
- शेखपुरा में 2 कोरोना मरीज की पुष्टि
- लखीसराय में 6 नए संक्रमित
जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित 390 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इस बीच, बुधवार को पटना के ग्रामीण इलाके पालीगंज के खिरीमोड़ के क्वारंटीन सेंटर में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये सभी महाराष्ट्र से लौटे मजदूर हैं. सेंटर से जांच के लिए 50 मजदूरों का सैम्पल भेजा गया था जिसमें से इन 6 प्रवासी मजदूरों का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया.
सभी 38 जिले कोरोना संक्रमण की जद में
प्रदेश के सभी 38 जिले कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले मुंगेर जिले में है, जहां कोरोना के 116 मरीज हैं. दूसरे नंबर पर राजधानी पटना है, जहां अब तक 94 पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके अलावा रोहतास में 75, नालंदा में 63 और बक्सर में 59 मरीज हैं.
मृतकों की संख्या 7 हुई
पटना में बुधवार को कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई. पटना के आलमगंज क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की बुधवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई. महिला को 10 मई को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक महिला पहले से ही कैंसर से पीड़ित थी.
390 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौंटे
वहीं, बिहार में इस महीने प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू होने के बाद भले ही कोराना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन इस दौरान संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी इजाफा देखा गया. बिहार में अब तक 390 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट गए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो इस 390 लोगों में 232 लोग पिछले सात दिनों में स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
232 लोग पिछले सात दिनों में स्वस्थ होकर घर लौटे
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक 130 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई थी. इससे पहले छह मई को छह मामले प्रकाश में आए थे, जबकि सात मई को 14, आठ मई को 24, नौ मई को 49 और 10 मई को 78 मामले सामने आए थे.