पटना: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को पूर्णिया से एक, पटना से दो, मधुबनी से एक, शिवहर से एक और कैमूर से भी एक कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. इसके साथ बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 541 पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए थे.
भारत में फिलहाल नोवेल कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 46,711 तक पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार की शाम को जानकारी देते हुए कहा कि कुल मामलों में 31,967 सक्रिय (एक्टिव) मामले हैं और 1,583 लोगों ने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है. मंत्रालय ने जानकारी दी कि अब तक 13,160 लोग संक्रमण से निजात पा चुके हैं.
मुंगेर में 103 पॉजिटिव केस
बिहार के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित जिलों में मुंगेर में 102, रोहतास में 52, बक्सर में 56, पटना में 44, नालंदा में 36, सीवान में 33, गोपालगंज में 18, कैमूर में 28, मधुबनी में 23 और भोजपुर में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं.
![कोविड 19 ट्रैकर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6861589_thumbnail_3x2_bihar_2004newsroom_1587395312_946_0605newsroom_1588728620_462.gif)
6 कोरोना योद्धाओं ने दी कोरोना को मात
बिहार में 6 कोरोना योद्धाओं ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मंगलवार को बिहार में कोरोना का स्थिति पर दी. राज्य में अब तक तक कुल 142 मरीज ठीक हो चुके हैं.
सिवान में साढ़े तीन साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव
बिहार के सीवान जिले में एक साढ़े तीन साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस बच्चे के दादा भी कोरोना पॉजिटिव हैं. सिवान में कोरोना मरीजों की संख्या 33 हो चुकी है.
कटिहार में 6 महीने की बच्ची को कोरोना संक्रमण
कटिहार में 6 महीने की बच्ची में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य सरकार के अनुसार कटिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 6 मामले सामने आए. इनमें से कोरहा ही एक छह महीने की बच्ची की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित होने वाले कोरहा के तीन और लोहियानगर और कडवा से एक-एक व्यक्ति शामिल है.
ड्यूटी से गायब मिले 363 डॉक्टरों को अल्टीमेटम
कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार ने डॉक्टरों को लेकर सख्त रवैया अपनाया है. राज्य सरकार की तरफ से 363 डॉक्टरों को ड्यूटी के दौरान गायब मिलने पर अल्टीमेटम दिया है. इससे पहले भी डॉक्टरों को 2 बार भेजा गया है नोटिस भेजा जा चुका है. सरकार की तरफ से इन 363 डॉक्टर को बर्खास्त भी किया जा सकता है.