पटना: राजधानी पटना के आरएमआरआई संस्थान में अगले 2 दिनों के लिए कोविड-19 का टेस्ट बंद कर दिया गया है. अस्पताल के जांच केन्द्र के तकनीशियन और दो कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. सैनिटाइजेशन के लिए बंद किया गया है.
अस्पतालों के बाद जांच केन्द्रों के तकनीशियनों भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. इस वजह से अगमकुआँ स्थित राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआई) में दो दिन शुक्रवार और शनिवार तक कोरोना की जांच नहीं होगी. संस्थान के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी के एक तकनीशियन और कैंटीन के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद ये फैसला लिया गया. अब संस्थान और लैब को पूरी तरह सेनेटाइज कर ही जांच शुरू किया जाएगा.
पटना में कोरोना का बढ़ा प्रकोप
राजधानी पटना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रसाशन के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अब अस्पताल के बाद जांच लैब संस्थान में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. आरएमआरआई में तकनीशियन के साथ-साथ दो कैंटीन के कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.