ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना से मुक्ति का औसत 90 फीसदी से ज्यादा

कोरोना वायरस पूरे राज्य में अपनी पैठ बना चुका है. वहीं, राज्य में इससे रिकवर करने वाले मरीजों का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 14 सितंबर को 90.32 प्रतिशत तक पहुंच गया.

bihar
bihar
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 6:41 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होना जारी है, लेकिन राहत की बात यह कि संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ रही है. बिहार में रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा हो गया है जो राष्ट्रीय स्तर से 13 फीसदी ज्यादा बताया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो रविवार तक बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,58,389 तक पहुंच गई है, जबकि इसमें से 1,43,053 लोग संक्रमण-मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 14,513 बताई जा रही है.

बिहार का रिकवरी रेट लगभग 90.32 प्रतिशत
बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा लगातार सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी हो रही है और रिकवरी रेट में उतरोत्तर सुधार हो रहा है. रविवार को बिहार का रिकवरी रेट लगभग 90.32 प्रतिशत रहा, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है.'

31 अगस्त को रिकवरी रेट 87.70 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 31 अगस्त को बिहार में राज्य का रिकवरी रेट जहां 87.70 प्रतिशत था, वहीं 1 सितंबर को यह अनुपात बढ़कर 87.95 प्रतिशत तक पहुंच गया.

12 सितंबर को आंकड़ा 88.99 प्रतिशत तक पहुंचा
इसी तरह 5 सितंबर को 1,50,483 नमूनों की जांच हुई थी, जिसमें से 1,727 नए मरीज मिले थे, जबकि उसी दिन 1,965 लोग संक्रमण-मुक्त हुए थे. उस दिन रिकवरी रेट 88.01 प्रतिशत था. इसी तरह 10 सितंबर को रिकवरी रेट 89.29 फीसदी तक पहुंच गया था और 12 सितंबर को यह आंकड़ा 88.99 प्रतिशत तक पहुंच गया था.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होना जारी है, लेकिन राहत की बात यह कि संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ रही है. बिहार में रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा हो गया है जो राष्ट्रीय स्तर से 13 फीसदी ज्यादा बताया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो रविवार तक बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,58,389 तक पहुंच गई है, जबकि इसमें से 1,43,053 लोग संक्रमण-मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 14,513 बताई जा रही है.

बिहार का रिकवरी रेट लगभग 90.32 प्रतिशत
बिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा लगातार सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में लगातार कमी हो रही है और रिकवरी रेट में उतरोत्तर सुधार हो रहा है. रविवार को बिहार का रिकवरी रेट लगभग 90.32 प्रतिशत रहा, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है.'

31 अगस्त को रिकवरी रेट 87.70 प्रतिशत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 31 अगस्त को बिहार में राज्य का रिकवरी रेट जहां 87.70 प्रतिशत था, वहीं 1 सितंबर को यह अनुपात बढ़कर 87.95 प्रतिशत तक पहुंच गया.

12 सितंबर को आंकड़ा 88.99 प्रतिशत तक पहुंचा
इसी तरह 5 सितंबर को 1,50,483 नमूनों की जांच हुई थी, जिसमें से 1,727 नए मरीज मिले थे, जबकि उसी दिन 1,965 लोग संक्रमण-मुक्त हुए थे. उस दिन रिकवरी रेट 88.01 प्रतिशत था. इसी तरह 10 सितंबर को रिकवरी रेट 89.29 फीसदी तक पहुंच गया था और 12 सितंबर को यह आंकड़ा 88.99 प्रतिशत तक पहुंच गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.