पटनाः राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. सूबे में मिलने वाले नये कोरोना मरीजों में लगातार पटना से सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं. बावजूद इसके लोग लापरवाह दिख रहे हैं. राजधानी के हथवा और खेतान मार्केट की तस्वीरें चिंता बढ़ाने वाली है. शहर के अन्य इलाकों में भी हालात कुछ ऐसी ही है. न चेहरे पर मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल. तस्वीरें देख एक ही सवाल जेहन मे उठता है कि क्या फिर से लॉकडाउन चाहते हैं लोग?
इसे भी पढ़ेंः ये लापरवाही पड़ेगी भारी! पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी
![प्रशासन पर उठे सवाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-patnawasi-chah-rhe-lockdown-pkg-7204423_10042021194704_1004f_1618064224_1088.jpg)
कैमरा देख झिझके लोग
अभी वेडिंग सीजन चल रहा है. लिहाजा हथुआ और खेतान जैसे बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन इस दौरान वे लापरवाह दिख रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है. दुकानों पर भी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं ग्राउंड जीरो पर जब ETV BHARAT की टीम पड़ताल करने पहुंची तो कैमरा देख लोग झिझक जरूर गए. लोगों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा लिए. वहीं महिलाएं भी दुपट्टा और आंचल से चेहरा ढकने का प्रयास करने लगी.
इसे भी पढ़ेंः बिहारवासियों के नाम सीएम नीतीश का खुला पत्र, कहा- कोरोना से आपकी सुरक्षा के लिए सरकार है तैयार
प्रशासन पर उठे सवाल
वहीं इसे लेकर प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं. जब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे की हालात पर नजर बनाए हुए हैं. समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बावजूद उनके दिशा-निर्देशों का पालन क्यों नहीं हो रहा है? प्रशासन की गाड़ी भी आनाकानी करके रास्ते से गुजर जा रही है. कुल मिलाकर कहें तो लोगों के साथ प्रशासन की लापरवाही के कारण सूबे की हालात बिगड़ते जा रही है. इसे लेकर कहीं न कहीं हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
![सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-04-patnawasi-chah-rhe-lockdown-pkg-7204423_10042021194704_1004f_1618064224_273.jpg)