पटना : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United ) के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है. वर्ष 2024 में भाजपा का पूरे देश से सफाया होने के बयान पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि देश भाजपा मुक्त तो नहीं होगा लेकिन बिहार 2025 में जदयू मुक्त अवश्य हो जाएगा. CM नीतीश कुमार पीएम मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता घटी और आधार वोट पार्टी को दिलाने की उनकी क्षमता खत्म हो गई, इसलिए जदयू 44 सीटों पर सिमट गया, लेकिन वे भाजपा पर ठीकरा फोड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बोले सुशील मोदी 'MP की तरह बिहार अतिपिछड़ा आयोग ने रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की?'
आप को एक मंच पर नहीं ला पाये : राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि यदि ऐसा था तो अब गोपालगंज, कुढनी और दिल्ली के चुनाव में जदयू की हार क्यों हुई. भाजपा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की मुहिम में अपनी विफलता स्वीकार कर ली. उन्हें 2024 नहीं बल्कि 2029 के लिए प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हाल के गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार कांग्रेस और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) को एक मंच पर नहीं ला पाये.
दिल्ली के बिहारियों ने भी जदयू को नकारा: राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता के लिए जेपी जैसा इतना विराट व्यक्तित्व चाहिए. जिसमें सत्ता पाने की आकांक्षा नहीं हो. जाहिर है कि प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखने वाले नीतीश कुमार कभी जेपी नहीं हो सकते हैं. मोदी ने कहा कि जो पार्टी बिहार के तीन में से एक उपचुनाव भी नहीं जीत पायी, जिसका राज्य के बाहर कोई आधार नहीं और जिसे दिल्ली के बिहारी मतदाताओं ने भी नकार दिया. वह लाल किले पर झंडा फहराते का सपना देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बिहार में खाद आपूर्ति पर बोले सुशील मोदी - 'गलत बयानबाजी कर केंद्र को बदनाम कर रहे विभागीय मंत्री'
"नीतीश कुमार केंद्र पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं जबकि बिहार में उन्होंने अखबारों पर अघोषित प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार के विरोध में खबर छपने पर अखबारों के विज्ञापन रोक दी जाती है. विपक्ष को अगर जगह अधिक मिल गई तब भी धमकी दी जाती है. नीतीश कुमार की लोकप्रियता घटी और आधार वोट पार्टी को दिलाने की उनकी क्षमता खत्म हो गई, इसलिए जदयू 44 सीटों पर सिमट गया, लेकिन वे भाजपा पर ठीकरा फोड़ रहे हैं." -सुशील कुमार मोदी, भारतीय जनता पार्टी