ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना जारी - छठे चरण के चुनाव

पटना के मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड में मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. मसौढ़ी प्रखंड में 17 पंचायत में 18 टेबल बनाए गए हैं. कुल 90 टेबल की व्यवस्था की गई है.

v
v
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 10:56 AM IST

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) की प्रक्रिया जारी है. पंचायत चुनाव में छठे चरण के चुनाव (Sixth Phase Polling) को लेकर पटना जिला के मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड में भी मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है.

ये भी पढ़ें: बांका में बवाल... चुनाव में हारने के बाद मारपीट... आक्रोशितों ने किया सड़क जाम


मसौढ़ी में पहले चरमा पंचायत के ईवीएम का पिटारा खुल चुका है, वहीं पुनपुन प्रखंड में बेहरावां पंचायत का ईवीएम का पिटारा खुल चुका है। दूसरे राउंड तक के अंतिम हो चुकी है ऐसे में प्रत्याशियों को सभी पंचायत वाइज चेकअप कर उन्हें इंट्री कर दिया गया है. वहीं सभी टेबल पर लाइव वेबकास्टिंग के सुविधा की गई है. मसौढ़ी प्रखंड में 17 पंचायत के 18 टेबल बनाए गए हैं. कुल 90 टेबल की व्यवस्था की गई है.

मसौढ़ी प्रखंड- 17 पंचायत, 245 वार्ड, पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 26, जिला परिषद सदस्य की संख्या 3, वार्ड सदस्य 241, पंच 159 पदों पर आज काउंटिंग चल रही है. 18 टेबल पर वोटों की गिनती जारी है.

पुनपुन प्रखंड- 13 पंचायत, 165 वार्ड, समिति सदस्य की संख्या 18, जिला परिषद सदस्य की संख्या 2, वार्ड सदस्य 163, पंच 93.सभी टेबल पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था है. पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायतों के लिए 16 टेबल पर वोटों की गिनती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मसौढ़ी में हो रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा, मां-बाप का नाम गलत बताकर महिला बनी बिहार की निवासी

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान 3 नवंबर बुधवार को संपन्न हुआ था. इसमें प्रदेश के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. पंचायत चुनाव के छठे चरण की मतगणना जारी है. नतीजों को लेकर प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ गई हैं. उन्हें मतदाताओं के फैसले का इंतजार है.

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) की प्रक्रिया जारी है. पंचायत चुनाव में छठे चरण के चुनाव (Sixth Phase Polling) को लेकर पटना जिला के मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड में भी मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है.

ये भी पढ़ें: बांका में बवाल... चुनाव में हारने के बाद मारपीट... आक्रोशितों ने किया सड़क जाम


मसौढ़ी में पहले चरमा पंचायत के ईवीएम का पिटारा खुल चुका है, वहीं पुनपुन प्रखंड में बेहरावां पंचायत का ईवीएम का पिटारा खुल चुका है। दूसरे राउंड तक के अंतिम हो चुकी है ऐसे में प्रत्याशियों को सभी पंचायत वाइज चेकअप कर उन्हें इंट्री कर दिया गया है. वहीं सभी टेबल पर लाइव वेबकास्टिंग के सुविधा की गई है. मसौढ़ी प्रखंड में 17 पंचायत के 18 टेबल बनाए गए हैं. कुल 90 टेबल की व्यवस्था की गई है.

मसौढ़ी प्रखंड- 17 पंचायत, 245 वार्ड, पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 26, जिला परिषद सदस्य की संख्या 3, वार्ड सदस्य 241, पंच 159 पदों पर आज काउंटिंग चल रही है. 18 टेबल पर वोटों की गिनती जारी है.

पुनपुन प्रखंड- 13 पंचायत, 165 वार्ड, समिति सदस्य की संख्या 18, जिला परिषद सदस्य की संख्या 2, वार्ड सदस्य 163, पंच 93.सभी टेबल पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था है. पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायतों के लिए 16 टेबल पर वोटों की गिनती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मसौढ़ी में हो रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा, मां-बाप का नाम गलत बताकर महिला बनी बिहार की निवासी

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान 3 नवंबर बुधवार को संपन्न हुआ था. इसमें प्रदेश के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. पंचायत चुनाव के छठे चरण की मतगणना जारी है. नतीजों को लेकर प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ गई हैं. उन्हें मतदाताओं के फैसले का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.