पटना (मसौढ़ी) : राजधानी के मसौढ़ी नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद की अध्यक्ष सुनीता सिन्हा के खिलाफ 11 पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी कुणाल किशोर को अविश्वास प्रस्ताव पत्र दिया. जिसको कार्यपालक पदाधिकारी ने स्वीकार कर लिया है और आगे की प्रक्रिया में जुट गए हैं. लेकिन नगर परिषद की अध्यक्ष के खिलाफ बीते कई दिनों से कई पार्षद अविश्वास की तैयारियों में लगे हुए थे. जिसको लिखित रूप में कार्यपालक पदाधिकारी को सौंप दिया गया.
अविश्वास पत्र किया दाखिल
जानकारी के अनुसार, वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष के कामों से कई पार्षद नाराज चल रहे थे. जिसके कारण उनके कार्यकाल पर कई बार विरोध जताया गया. लेकिन नियम के अनुसार जब तक विधिवत समय पूरा ना हो तब तक किसी पार्षद के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है. यही कारण है कि बीते 5 जुलाई को समय पूरा होते ही पार्षदों की ओर से अविश्वास पत्र दाखिल किया गया.
क्या सुनीता सिन्हा की कुर्सी बच पाती है?
नगर परिषद मसौढ़ी के कार्यपालक पदाधिकारी कुणाल किशोर ने कहा कि विधिवत उनको पत्र मिल गई है. अब वे इस पत्र के माध्यम से आगे की प्रक्रिया पर काम कर के फिर से नगर अध्यक्ष का चुनाव को सम्पन्न करवाएंगे. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस अविश्वास के बाद क्या सुनीता सिन्हा की कुर्सी बच पाती है या फिर नई सरकार का गठन होता है.