पटना: कंकड़बाग नगर निगम अंचल कार्यालय में पार्षदों ने कार्यपालक अभियंता का घेराव किया. स्थानीय लोग और वॉर्ड पार्षदों ने कार्यपालक अभियंता पूनम कुमारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्षदों का आरोप है कि कंकड़बाग इलाके में महीनों से नाला जाम है. लेकिन, इसके बावजूद सफाई नहीं हुई है.
दरअसल, कंकड़बाग के इंद्रानगर में पिछले तीन महीनों से नाला जाम है और इससे महामारी की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई दफा पार्षदों से शिकायत भी की. बताया जाता है कि पार्षदों ने कई बार इस शिकायत को कार्यपालक अभियंता के सामने रखा. लेकिन, सकारात्मक संदेश नहीं मिला. इसके बाद पार्षदों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार्यपाल अभियंता पूनम कुमारी के खिलाफ अंचल कार्यालय में धरना दिया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामले को संभालने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस भीड़ पर काबू पाया.
क्या है पार्षदों का आरोप?
इस संबंध में वॉर्ड संख्या 32 और 44 के पार्षदों ने पूनम कुमारी पर मनमानी का आरोप लगाया है. वॉर्ड 32 के पार्षद विष्णु कुमार ने कहा कि कार्यपालक अभियंता पूनम कुमारी से निगम ने प्रशासनिक और वित्तीय अधिकारी का काम वापस ले लिया है. उसके बावजूद वह काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जब पार्षद सफाई संबंधित सलाह और जानकारी देते हैं तो वह उसके विपरीत काम करती है. इसलिए लोगों ने उनका घेराव किया. जानकारी के मुताबिक कार्यपालक अभियंता पूनम कुमारी अंचल कार्यालय से निकल चुकी हैं.