ETV Bharat / state

मसौढ़ी में गरीबों के निवाले पर हो रही हकमारी, एक साल से नहीं मिल रहा राशन

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 3:57 PM IST

मसौढ़ी में राशन के वितरण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाकर महादलित बस्ती के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें एक साल से राशन नहीं मिल रहा है. विरोध करने पर डीलर मारने पीटने की धमकी देता है. ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मामले की जांच की गुहार लगायी है.

मसौढ़ी में राशन के वितरण में भ्रष्टाचार
मसौढ़ी में राशन के वितरण में भ्रष्टाचार

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के मसौढ़ी मुख्यालय से तकरीबन 13 किलोमीटर दूर भगवानगंज पंचायत के खनपुरा महादलित बस्ती में तकरीबन 200 राशन कार्ड धारी हैं. लेकिन इन राशन कार्ड धारकों को पीडीएस डीलर एक साल से राशन नहीं (Corruption In Distribution Of Ration) दे रहा है. जब पीड़ित लोग राशन नहीं देने का विरोध करते हैं, तो इन्हें धमकाया जा रहा है. ऐसे में पीड़ित राशन कार्ड धारकों ने पीडीएस डीलर पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन (Protest In Masaurhi) किया.

यह भी पढ़ें: BPSC 67वीं PT : परसेंटाइल सिस्टम के विरोध में पटना के सड़कों पर उतरे हजारों अभ्यर्थी

200 परिवार राशन नहीं मिलने से प्रभावित: सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त में जन वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के माध्यम से राशन का वितरण करती है. बावजूद इसके भगवानगंज पंचायत के खनपुरा के लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. इस महादलित बस्ती में 200 परिवार रहते हैं, जो राशन नहीं मिलने से परेशान है. लोगों इसकी शिकायत अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों से भी की, लेकिन कोई सकारात्मक नजीता नहीं निकला. ऐसे में वे अब इस मामले को लेकर सड़क पर उतर गए और सरकार से मामले की जांच की गुहार लगायी है.

यह भी पढ़ें: नालंदा में भंडाफोड़ प्रदर्शन, पूर्व विधायक पप्पू खां सड़क पर उतरे लोग, जमीन कब्जा का आरोप

PDS डीलर के दबंगई से लोग परेशान: प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि करीब एक साल से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा. विरोध करने पर पीडीएस डीलर दंबगई करता है. जिससे लोग काफी परेशान और डरे हुए हैं. खानपुरा महादलित बस्ती के उदमिया देवी ने कहा कि हमलागों को राशन मिले हुए एक साल हो गए. इसी तरह अन्य लोगों ने भी पीडीएस डीलर पर राशन वितरण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गरीबों के निवाले की हकमारी हो रही है, फिर भी कोई उनकी शिकायत को सुनने वाला नहीं है.

"दस महीना से राशन नहीं मिल रहा है. हमलोग काफी परेशान है. विरोध करने पर पीडीएस डीलर दबंगई करता है. हमलगो खानपुर के रहने वाले है. डीलर का नाम अवधेश मुखिया है. विरोध प्रदर्शन कर सरकार से मामले की जांच के लिए गुहार लगा रहे हैं" - प्रदर्शनकारी

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के मसौढ़ी मुख्यालय से तकरीबन 13 किलोमीटर दूर भगवानगंज पंचायत के खनपुरा महादलित बस्ती में तकरीबन 200 राशन कार्ड धारी हैं. लेकिन इन राशन कार्ड धारकों को पीडीएस डीलर एक साल से राशन नहीं (Corruption In Distribution Of Ration) दे रहा है. जब पीड़ित लोग राशन नहीं देने का विरोध करते हैं, तो इन्हें धमकाया जा रहा है. ऐसे में पीड़ित राशन कार्ड धारकों ने पीडीएस डीलर पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन (Protest In Masaurhi) किया.

यह भी पढ़ें: BPSC 67वीं PT : परसेंटाइल सिस्टम के विरोध में पटना के सड़कों पर उतरे हजारों अभ्यर्थी

200 परिवार राशन नहीं मिलने से प्रभावित: सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त में जन वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के माध्यम से राशन का वितरण करती है. बावजूद इसके भगवानगंज पंचायत के खनपुरा के लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. इस महादलित बस्ती में 200 परिवार रहते हैं, जो राशन नहीं मिलने से परेशान है. लोगों इसकी शिकायत अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों से भी की, लेकिन कोई सकारात्मक नजीता नहीं निकला. ऐसे में वे अब इस मामले को लेकर सड़क पर उतर गए और सरकार से मामले की जांच की गुहार लगायी है.

यह भी पढ़ें: नालंदा में भंडाफोड़ प्रदर्शन, पूर्व विधायक पप्पू खां सड़क पर उतरे लोग, जमीन कब्जा का आरोप

PDS डीलर के दबंगई से लोग परेशान: प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि करीब एक साल से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा. विरोध करने पर पीडीएस डीलर दंबगई करता है. जिससे लोग काफी परेशान और डरे हुए हैं. खानपुरा महादलित बस्ती के उदमिया देवी ने कहा कि हमलागों को राशन मिले हुए एक साल हो गए. इसी तरह अन्य लोगों ने भी पीडीएस डीलर पर राशन वितरण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि गरीबों के निवाले की हकमारी हो रही है, फिर भी कोई उनकी शिकायत को सुनने वाला नहीं है.

"दस महीना से राशन नहीं मिल रहा है. हमलोग काफी परेशान है. विरोध करने पर पीडीएस डीलर दबंगई करता है. हमलगो खानपुर के रहने वाले है. डीलर का नाम अवधेश मुखिया है. विरोध प्रदर्शन कर सरकार से मामले की जांच के लिए गुहार लगा रहे हैं" - प्रदर्शनकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.