ETV Bharat / state

निगम पार्षद और सफाई कर्मियों ने की हड़ताल, पुलिस के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - corporation councilors and cleaners strike in patna

निगम पार्षद और सफाई कर्मियों की पिटाई मामले में महापौर सीता साहू रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर आम जनता सफाई कर्मियों को सम्मान दे रही है और पुलिस प्रसाशन उन्हें सरेआम पिटाई कर अपमान कर रही है. ये बर्दास्त नहीं होगा. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

patna
patna
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 4:37 PM IST

पटनाः राजधानी में लॉक डाउन में कुछ महत्वपूर्ण विभागों को निकलने का आदेश सरकार और उनके अधीनस्थ पदाधिकारियो ने दी है. ताकि वे समाज की जरूरतों को पूरा कर सके. लेकिन पटना पुलिस की रंगदारी चरम सीमा को लांघ रही है. जहां आलमगंज की पुलिस कई सफाईकर्मियों और सफाई निरीक्षकों की जमकर पिटाई कर रही है. वहीं, इन सभी का मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो नहीं तो पूरा पटना नगर निगम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जायेगा.

निगम पार्षद और सफाई कर्मियों की पिटाई
लॉकडाउन लागू होने के बाद पुलिस अपना वर्दी का रौब पटना नगर निगम के निगम पार्षद, सफाई निरीक्षक और सफाईकर्मियों पर झाड़ रही है. जबकि सरकार पटना नगर निगम के सभी कर्मचारियों को लॉक डाउन में काम करने का आदेश जारी किया. उसके बावजूद भी निगमकर्मियों पर पुलिस की ओर से बेरहमी से पिटाई कर उन्हें घायल कर रहे है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सफाई कर्मियों की हड़ताल
इस घटना से आक्रोशित निगमकर्मी अपने कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गये और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए आलमगंज की पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वहीं निगम पार्षद और सफाई कर्मियों की पिटाई मामले में महापौर सीता साहू रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर आम जनता सफाई कर्मियों को सम्मान दे रही है और पुलिस प्रसाशन उन्हें सरेआम पिटाई कर अपमान कर रही है. ये बर्दास्त नहीं होगा. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पटनाः राजधानी में लॉक डाउन में कुछ महत्वपूर्ण विभागों को निकलने का आदेश सरकार और उनके अधीनस्थ पदाधिकारियो ने दी है. ताकि वे समाज की जरूरतों को पूरा कर सके. लेकिन पटना पुलिस की रंगदारी चरम सीमा को लांघ रही है. जहां आलमगंज की पुलिस कई सफाईकर्मियों और सफाई निरीक्षकों की जमकर पिटाई कर रही है. वहीं, इन सभी का मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो नहीं तो पूरा पटना नगर निगम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जायेगा.

निगम पार्षद और सफाई कर्मियों की पिटाई
लॉकडाउन लागू होने के बाद पुलिस अपना वर्दी का रौब पटना नगर निगम के निगम पार्षद, सफाई निरीक्षक और सफाईकर्मियों पर झाड़ रही है. जबकि सरकार पटना नगर निगम के सभी कर्मचारियों को लॉक डाउन में काम करने का आदेश जारी किया. उसके बावजूद भी निगमकर्मियों पर पुलिस की ओर से बेरहमी से पिटाई कर उन्हें घायल कर रहे है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सफाई कर्मियों की हड़ताल
इस घटना से आक्रोशित निगमकर्मी अपने कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गये और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए आलमगंज की पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वहीं निगम पार्षद और सफाई कर्मियों की पिटाई मामले में महापौर सीता साहू रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर आम जनता सफाई कर्मियों को सम्मान दे रही है और पुलिस प्रसाशन उन्हें सरेआम पिटाई कर अपमान कर रही है. ये बर्दास्त नहीं होगा. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.