पटनाः राजधानी से सटे पालीगंज नगर बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. कोरोना जांच के लिए अस्पताल के साथ अब मेडिकल टीम ग्रामीण इलाकों में जाकर सैंपल ले रही है. रविवार को कुल 178 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
1 परिवार से 3 लोग संक्रमित
कोरोना रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है. पालीगंज प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक परजीत कुमार ने बताया कि नए मरीजों में एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. 28 वर्षीय पिता के साथ 4 साल का बेटा और 3 महीने की बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पालीगंज में कुल 174 मरीज
परजीत कुमार ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल में अभी तक कुल 1447 सैंपल्स की जांच की गई है. जिसमें से 174 मरीज सामने आए हैं. जिसमें ज्यादातर मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं. इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी को सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए.