ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग ने तोड़ी पॉलिटिकल वॉल, RJD सांसद ने की पीएम मोदी के कार्यों की सराहना - राज्यसभा सासंद अशफाक करीम

पूरा देश कोरोना संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी के साथ मजबूती के साथ खड़ा है. इसको लेकर राजद के कोटे से राज्यसभा सांसद ने कहा देश इस समय संकट से जुझ रहा है. इसलिए इस समय तमाम राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर एक साथ पीएम मोदी के फैसले के साथ मजबूती से खड़ा रहने का समय है.

कोरोना के खिलाफ जंग
कोरोना के खिलाफ जंग
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 12:51 PM IST

कटिहार: इन दिनों पूरे देश कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर जंग लड़ रहा है. देश को इस वैश्विक महामारी से बचाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी पार्टी के साथ-साथ आमलोगों से भी संकट की इस घड़ी में मजबूती के साथ एकजुट खड़ा है. पीएम मोदी अपील ने समाज में एकजुटता तो लाई ही इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में पॉलिटिकल वॉल भी धव्स्त हो चुकी है. इसको लेकर राजद कोटे से राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने बताया कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. देश इस महामारी से एकजुट होकर मजबूती से जंग लड़ रहा है. ऐसे में देश की तमाम जनता के साथ सभी राजनीतिक पार्टियां और संगठन तमाम मतभेदों को भूलाकर एक साथ खड़ा है.

'हर आम और खास निभा रहे अपनी सहभागिता'
राजद नेता ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये हर आम और खास अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. देश को इस वैश्विक महामारी से बचाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर आम आदमी से अपील की है. इस संकट के समय में देश के लिए जो पीएम मोदी कर रहे हैं. वह सराहनीय है. देश की जनता के साथ हम सभी पीएम मोदी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि इस वायरस का अभी तक कोई मेडिकल समाधान नहीं निकल पाया है. वायरस से खुद को बचाने के लिए जागरूकता और सतर्कता ही एकमात्र उपाय है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'राजनीति से ऊपर उठकर काम करें'
राज्यसभा सासंद अशफाक करीम ने बताया कि यह समय राजनीति का नहीं हैं. इस वायरस से पूरा विश्व जूझ रहा है. जब इस तरह की बात पूरी दुनिया में होती है. यह मामला किसी एक दल का नहीं रह जाता. इस समय यह मामला पूरा देश और मानव जाती को बचाने का है. इस समय हर पार्टी , नॉन पॉलीटिकल ऑर्गेनाइजेशन अपने मतभेदों को भूलाकर कार्य कर रही है. इस वजह से सभी पार्टियां प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के आवाह्न पर मानवता को बचाने के लिए एकजुट है.

'मुल्क बचेगा तो जिंदा रहेगी राजनीति'
राजद नेता ने कोरोना को लेकर उठाए जा रहे कदम को लेकर पीएम मोदी की जमकर सरहाना की. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के सेहत के मद्देनजर एहतियात को तौर पर लगातार कार्य कर रही है. सभी राजनीतिक दल इस महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए एकजुट हैं. वायरस से ज्यादा लोग इफेक्टिव नहीं हो. इसके लिए सभी दल केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रही है. राज्यसभी सांसद अहमद अशफाक करीम बताया कि इंसानियत की कद्र हो सके, मानवता को बचाया जा सके. इसके लिए हमलोग पीएम के साथ कदम मिलाकर तल रहे हैं. जब हमारा मुल्क बचेगा, तभी तो हम राजनीति कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि ईश्वर की कृपा और आपकी सतर्कता ही इस बीमारी का बचाव है. इसलिए लोग खुद और समाज के लिए लॉकडाउन का पूरी अनुशासन के साथ पालन करें.

कटिहार: इन दिनों पूरे देश कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर जंग लड़ रहा है. देश को इस वैश्विक महामारी से बचाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी पार्टी के साथ-साथ आमलोगों से भी संकट की इस घड़ी में मजबूती के साथ एकजुट खड़ा है. पीएम मोदी अपील ने समाज में एकजुटता तो लाई ही इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में पॉलिटिकल वॉल भी धव्स्त हो चुकी है. इसको लेकर राजद कोटे से राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने बताया कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. देश इस महामारी से एकजुट होकर मजबूती से जंग लड़ रहा है. ऐसे में देश की तमाम जनता के साथ सभी राजनीतिक पार्टियां और संगठन तमाम मतभेदों को भूलाकर एक साथ खड़ा है.

'हर आम और खास निभा रहे अपनी सहभागिता'
राजद नेता ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये हर आम और खास अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. देश को इस वैश्विक महामारी से बचाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर आम आदमी से अपील की है. इस संकट के समय में देश के लिए जो पीएम मोदी कर रहे हैं. वह सराहनीय है. देश की जनता के साथ हम सभी पीएम मोदी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि इस वायरस का अभी तक कोई मेडिकल समाधान नहीं निकल पाया है. वायरस से खुद को बचाने के लिए जागरूकता और सतर्कता ही एकमात्र उपाय है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'राजनीति से ऊपर उठकर काम करें'
राज्यसभा सासंद अशफाक करीम ने बताया कि यह समय राजनीति का नहीं हैं. इस वायरस से पूरा विश्व जूझ रहा है. जब इस तरह की बात पूरी दुनिया में होती है. यह मामला किसी एक दल का नहीं रह जाता. इस समय यह मामला पूरा देश और मानव जाती को बचाने का है. इस समय हर पार्टी , नॉन पॉलीटिकल ऑर्गेनाइजेशन अपने मतभेदों को भूलाकर कार्य कर रही है. इस वजह से सभी पार्टियां प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के आवाह्न पर मानवता को बचाने के लिए एकजुट है.

'मुल्क बचेगा तो जिंदा रहेगी राजनीति'
राजद नेता ने कोरोना को लेकर उठाए जा रहे कदम को लेकर पीएम मोदी की जमकर सरहाना की. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के सेहत के मद्देनजर एहतियात को तौर पर लगातार कार्य कर रही है. सभी राजनीतिक दल इस महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए एकजुट हैं. वायरस से ज्यादा लोग इफेक्टिव नहीं हो. इसके लिए सभी दल केंद्र सरकार के साथ मिलकर कार्य कर रही है. राज्यसभी सांसद अहमद अशफाक करीम बताया कि इंसानियत की कद्र हो सके, मानवता को बचाया जा सके. इसके लिए हमलोग पीएम के साथ कदम मिलाकर तल रहे हैं. जब हमारा मुल्क बचेगा, तभी तो हम राजनीति कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि ईश्वर की कृपा और आपकी सतर्कता ही इस बीमारी का बचाव है. इसलिए लोग खुद और समाज के लिए लॉकडाउन का पूरी अनुशासन के साथ पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.