पटना: पटना जंक्शन पर रविवार की रात एक रशियन यात्री को कोरोना के संदिग्ध के रूप में डिटेन किया गया. यात्री ट्रेन से पटना आ रहा था, इस दौरान बोगी में कुछ यात्रियों ने उसे खांसते हुए देख लिया. इसके बाद उन्होंने पटना जंक्शन पर यह सूचना दी कि ट्रेन में एक विदेशी नागरिक है, जो अमेरिका का लग रहा है और वह कोरोना का संदिग्ध लग रहा है.
जानकारी मिलते ही पटना जंक्शन पर मौजूद अधिकारियों ने उस विदेशी यात्री को डिटेन किया. अधिकारियों को शुरुआत में भाषा समझने में परेशानी हुई. यात्री का डॉक्यूमेंट चेक करने पर पता चला कि वह रशियन है और काफी दिनों से बिहार में रह रहा है.
जांच के बाद छोड़ा गया
पटना जंक्शन पर मौजूद अधिकारियों ने कोरोना के संदिग्ध के लिए जो मानक जांच है उनके आधार पर रशियन का चेकअप किया. इसके बाद सभी चीजों में जांच रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद उसे छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार यात्री सोमवार को रूस रवाना हो रहा है.