ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना: घट गया रिकवरी रेट, महज 16 दिन में मिले 13 हजार 224 केस

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:44 PM IST

एक समय ऐसा था कि बिहार के मुंगेर को कोरोना का केंद्र माना जा रहा था, इसके बाद जद में आया पटना. अब हालात ऐसे हैं कि वो देश में कोरोना वायरस के मामले में 12वें स्थान पर खड़ा बिहार देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ देगा. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

बिहार में कोरोना वायरस
बिहार में कोरोना वायरस

पटना: बिहार में कोरोना का कोहराम जारी है. एक समय ऐसा था कि जब देश के कई राज्यों से कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले मिल रहे थे, तो बिहार में सब शांत था. लेकिन मार्च से शुरू हुई इस महामारी ने सूबे में जुलाई आते ही अपना रौद्र रूप धारण कर लिया.

हाल ये हैं कि अब रोजाना 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि सरकार ने 31 जुलाई तक बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है. बात करें राजधानी पटना की, तो यहां हर रोज कोरोना संक्रमित तकरीबन 200 लोग मिल रहे हैं.

12वें पायदान पर बिहार
12वें नंबर पर बिहार
  • शुक्रवार को सूबे से 901 नए संक्रमित मरीज मिलें.
  • इसके बाद प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 23 हजार 300 पहुंच गई.
  • 1 जुलाई को प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 076 थी.
  • 16 दिनों में कोरोना के 13 हजार 224‬ नए मामले मिले, जो चौंकाने वाला आंकड़ा है.

एक नजर इन जिलों पर
बिहार के 8 जिलों में कोरोना महामारी सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है. सबसे ज्यादा कोरोना विस्फोट राजधानी पटना में हुआ है. यहां कोरोना की जो चेन बनी थी और आगे अनवरत बनती जा रही है, वो टूटने का नाम नहीं ले रही है. यही वजह है कि केंद्र की टीम रविवार को बिहार आएगी.

एक सप्ताह में रिकॉर्ड तोड़ मामले
एक सप्ताह में मिले 8 हजार से अधिक मामले सामने आए. बीते 11 से 17 जुलाई की बात करें, तो एक सप्ताह में बिहार में 8 हजार से अधिक मामले पाए गए हैं. यह एक हजार के औसत से कई अधिक हैं.

एक हफ्ते की रिपोर्ट

तारीखसंक्रमित मरीजों की संख्या
11 जुलाई 2020 709 मामले
12 जुलाई 2020 1 हजार 266 मामले
13 जुलाई 2020 1 हजार 116 मामले
14 जुलाई 2020 1 हजार 432 मामले
15 जुलाई 2020 1 हजार 320 मामले
16 जुलाई 2020 1 हजार 385 मामले
17 जुलाई 2020 1 हजार 742 मामले

कोरोना संक्रमित बिहार के टॉप-7 जिले

  1. पटना : 3 हजार 245 मामले
  2. भागलपुर : 1 हजार 455 मामले
  3. बेगूसराय: 1 हजार 066 मामले
  4. सिवान: 1 हजार 65 मामले
  5. मुजफ्फरपुर: 996 मामले
  6. मुंगेर: 817 मामले
  7. नवादा: 799 मामले

24 घंटे में 30 मौतें
वैसे बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार है लेकिन इनमें सक्रिय केस सिर्फ 8 हजार 129 हैं. वायरस के प्रकोप से 24 घंटे के अंदर 30 लोगों की मौत हुई है. बिहार में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा अब 197 पहुंच गया है.

घट गया रिकवरी रेट
कोरोना से पिछले 24 घंटे में 896 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 14 हजार 997 लोग संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 64.36 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के 26 जून 2020 के जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार का रिकवरी रेट तक 77 प्रतिशत था. जो लगातार घटता गया.

जून 26 का आंकड़ा
जून 26 का आंकड़ा

रविवार को बिहार आएगी केंद्रीय टीम
बिहार में एकाएक कोरोना के बढ़ते मामले के बाद केंद्र से एक टीम का गठन किया गया है, जो रविवार को बिहार आएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गठित ये उच्चस्तरीय टीम बिहार में कोरोना के हालातों का जायजा लेगी. टीम का नेतृत्व केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल करेंगे.

पटना: बिहार में कोरोना का कोहराम जारी है. एक समय ऐसा था कि जब देश के कई राज्यों से कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले मिल रहे थे, तो बिहार में सब शांत था. लेकिन मार्च से शुरू हुई इस महामारी ने सूबे में जुलाई आते ही अपना रौद्र रूप धारण कर लिया.

हाल ये हैं कि अब रोजाना 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. यही वजह है कि सरकार ने 31 जुलाई तक बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है. बात करें राजधानी पटना की, तो यहां हर रोज कोरोना संक्रमित तकरीबन 200 लोग मिल रहे हैं.

12वें पायदान पर बिहार
12वें नंबर पर बिहार
  • शुक्रवार को सूबे से 901 नए संक्रमित मरीज मिलें.
  • इसके बाद प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 23 हजार 300 पहुंच गई.
  • 1 जुलाई को प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 076 थी.
  • 16 दिनों में कोरोना के 13 हजार 224‬ नए मामले मिले, जो चौंकाने वाला आंकड़ा है.

एक नजर इन जिलों पर
बिहार के 8 जिलों में कोरोना महामारी सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है. सबसे ज्यादा कोरोना विस्फोट राजधानी पटना में हुआ है. यहां कोरोना की जो चेन बनी थी और आगे अनवरत बनती जा रही है, वो टूटने का नाम नहीं ले रही है. यही वजह है कि केंद्र की टीम रविवार को बिहार आएगी.

एक सप्ताह में रिकॉर्ड तोड़ मामले
एक सप्ताह में मिले 8 हजार से अधिक मामले सामने आए. बीते 11 से 17 जुलाई की बात करें, तो एक सप्ताह में बिहार में 8 हजार से अधिक मामले पाए गए हैं. यह एक हजार के औसत से कई अधिक हैं.

एक हफ्ते की रिपोर्ट

तारीखसंक्रमित मरीजों की संख्या
11 जुलाई 2020 709 मामले
12 जुलाई 2020 1 हजार 266 मामले
13 जुलाई 2020 1 हजार 116 मामले
14 जुलाई 2020 1 हजार 432 मामले
15 जुलाई 2020 1 हजार 320 मामले
16 जुलाई 2020 1 हजार 385 मामले
17 जुलाई 2020 1 हजार 742 मामले

कोरोना संक्रमित बिहार के टॉप-7 जिले

  1. पटना : 3 हजार 245 मामले
  2. भागलपुर : 1 हजार 455 मामले
  3. बेगूसराय: 1 हजार 066 मामले
  4. सिवान: 1 हजार 65 मामले
  5. मुजफ्फरपुर: 996 मामले
  6. मुंगेर: 817 मामले
  7. नवादा: 799 मामले

24 घंटे में 30 मौतें
वैसे बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार है लेकिन इनमें सक्रिय केस सिर्फ 8 हजार 129 हैं. वायरस के प्रकोप से 24 घंटे के अंदर 30 लोगों की मौत हुई है. बिहार में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा अब 197 पहुंच गया है.

घट गया रिकवरी रेट
कोरोना से पिछले 24 घंटे में 896 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 14 हजार 997 लोग संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 64.36 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के 26 जून 2020 के जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार का रिकवरी रेट तक 77 प्रतिशत था. जो लगातार घटता गया.

जून 26 का आंकड़ा
जून 26 का आंकड़ा

रविवार को बिहार आएगी केंद्रीय टीम
बिहार में एकाएक कोरोना के बढ़ते मामले के बाद केंद्र से एक टीम का गठन किया गया है, जो रविवार को बिहार आएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गठित ये उच्चस्तरीय टीम बिहार में कोरोना के हालातों का जायजा लेगी. टीम का नेतृत्व केंद्रीय स्वास्थ्य संयुक्त सचिव लव अग्रवाल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.