पटना: राजधानी सहित पूरे बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश के सभी जिले इसकी चपेट में आ गए हैं. वायरस आम लोगों के साथ-साथ अब स्वास्थ्य कर्मियों को भी अपना शिकार बनाने लगा है. जिसने प्रशासन और सरकार की चिंता बढ़ा दी है. ताजा मामले में नालंदा मेडिकल कॉलेज की एक नर्स कोरोना संक्रमित पाई गई है.
अस्पताल में हड़कंप
नर्स में रविवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. जिसके बाद अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया. 38 वर्षीय संक्रमित नर्स अगमकुआं थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसे फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.
इससे पहले भी एक नर्स हुई है संक्रमित
स्वस्थ्य विभाग नर्स के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाने में जुट गया है. उसके संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट किया जाएगा. बता दें इससे पहले भी एनएमसीएच की एक नर्स में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. जिसका इलाज किया जा रहा है.