पटना: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. सोमवार को पटना स्थित एक्स में 12 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं, दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई.
एम्स में 160 ऐक्टिव केस
एम्स में कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान पटना के 70 वर्षीय केदारनाथ और पूर्णिया के 53 वर्षीय सुनील कुमार साह की मौत हो गई. वहीं, 12 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसमें पटना, सुपौल, मधुबनी, सिवान, मुजफरपुर, वैशाली, दरभंगा, बक्सर और गया के मरीज शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को 14 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एम्स में फिलहाल 160 कोरोना मरीज भर्ती है, जिनका इलाज चल रहा है.
मास्क लगाने की अपील
बता दें कि कोरोना की वैक्सीन अभी नहीं आई है. जबतक वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक इकसे रोकथाम के उपायों का पालन कर इससे बचा जा सकता है. सरकार की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि घर से निकले तो मास्क जरूर लगाए.