पटना: दानापुर अनुमंडल अस्पताल में शनिवार से कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रन शुरू हो गया. इसकी शुरुआत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने किया. यह ट्रायल रन पटना के तीन जगह फुलवारीशरीफ, दानापुर और शास्त्रीनगर में किया जा रहा है.
"यह एक मौक ड्रिल है. बिहार के हर जिले के लिए हमने तैयारी की है. हमारी टीम पूरी तत्परता के साथ इस चुनौती को ले रही है. बिहार में वैक्सीन आने से पहले हमारे स्वास्थ्य कर्मी को तैयार किया जा रहा है. पहले स्वास्थ्य कर्मियों को और उसके बाद नगर परिषद के कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा"- प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव
प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण
इस मौके पर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वैक्सीन किस तरह से दिया जाएगा, इसका भी निरीक्षण किया. कैसे लोगों को बैठाया जाएगा और कैसे वैक्सीन दिलाने के लिए शामिल किया जाएगा, यह भी जानकारी दी.
बता दें दानापुर अनुमंडल अस्पताल में आज से वैक्सीन ट्रायल रन शुरू हो गया. प्रथम चरण के वैक्सीन में शामिल होने के बाद ही दूसरे फेज में आम लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. पहले फेज में सिर्फ सरकारी कर्मियों को और स्वास्थ्य कर्मियों को ही वैक्सीन दिलाने में शामिल किया जाएगा.