पटनाः कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ दी देश में युद्ध स्तर पर टीकारकरण अभियान भी जारी है. रेल कर्मियों को भी टीका लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल भी अपने कर्मचारियों को टीका लगवाने में पीछे नहीं हट रहा है. पूर्व मध्य रेल के 34 हजार कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ेंः पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार
42 प्रतिशत कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण
रेलवे कर्मचारियों को कोरोना टीका लगाने के क्रम में अब तक पूर्व मध्य रेल के कुल 42 प्रतिशत कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चुका है. यानि अब तक कुल 81,635 कर्मचारियों में से 33,791 कर्मचारियों को विभिन्न रेलवे अस्पतालों में वैक्सीन दी जा चुकी है. इनमें मुख्यालय में कार्यरत 2564 अधिकारियों, कर्मचारियों में से 1184 रेल कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है.
विभिन्न मंडलों में जारी है टीकाकरण अभियान
पूर्व मध्य रेल की ओर से विभिन्न मंडलों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, दानापुर मंडल में 14,640 रेल कर्मियों में से 5400 रेल कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है. समस्तीपुर मंडल में 10,804 रेल कर्मियों में से 4080 रेल कर्मियों का टीकाकरण हो चुका है. सोनपुर मंडल में 12820 रेल कर्मियों में से 7368, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 14,722 रेल कर्मियों में से 3858 और धनबाद मंडल के 22,315 रेलकर्मियों में से 10,410 रेलकर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः पप्पू यादव को मिले 'भारत रत्न', रिहाई तक धरने पर बैठे रहेंगे: भाई दिनेश
इसके अलावा हरनौत रेल कारखाना, निर्माण संघठन प्लांट डीपो, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल और समस्तीपुर वर्कशॉप के कुल 37,770 रेल कर्मियों में से 15,00 रेलकर्मियों को टीका लगाया जा चुका है. बिना किसी समस्या के रेल सेवाएं संचालित रहे इसके लिए पूर्व मध्य रेल अपने शत प्रतिशत कर्मचारियों को टीका लगवाने क लिए प्रयासरत हैं.