पटना: जिला मुख्यालय के बाद अब प्रखंड लेवल पर कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. ऐसे में पटना जिला में सबसे पहले मसौढ़ी प्रखंड को चिह्नित किया गया है. जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया है. पहले दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थकर्मी प्रमोद कुमार ने पहला टीका लिया है. उसके बाद दो एएनएम, दो आशा कार्यकर्ता, और दो आंगनबाड़ी सेविका समेत कुल दस स्वास्थकर्मियों ने पहले दिन कोविड का टीका लिया है.
स्वास्थ्य कर्मचारियों लगाया गया टीका
मसौढ़ी स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 740 लोगों का लक्ष्य रखा गया है. जिसको लेकर कुल 74 वॉयल कोविडशील्ड की आपूर्ति मसौढ़ी स्वास्थ्य केंद्र को कराया गया है.
पढ़ें: पटना: दीघा BJP विधायक संजीव चौरसिया ने एम्स में लिया वैक्सीन की ट्रायल डोज
740 लोगों को लगेगा टीका
प्रखंड विकास पदाधिकारी की माने तो फ्रंटलाइन के चिह्नित स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका दिया जाना है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी एएनएम, आशा कार्यकर्ता, चिकित्सक, प्राईवेट नर्सिंग होम के चिकित्सकों समेत कुल 740 लोगों को टीकाकरण करना है.
पहला टीका लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी प्रमोद कुमार ने बताया कि कोविडशील्ड की वैक्सीन सभी को लेना चाहिए और लोग अफवाह से भी बचें.