पटना: राजधानी पटना समेत जिले के ग्रामीण इलाकों में आज कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination In Patna ) को लेकर मेगा ड्राइव का आयोजन किया जाएगा. इस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में एक दिन में पटना जिले में डेढ़ लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि पटना के शहरी क्षेत्रों में फर्स्ट डोज का वैक्सीनेशन 93 प्रतिशत हो चुका है. वहीं पटना जिले की बात करें तो यह 50% से अधिक ही हो पाया है.
ये भी पढ़ें : Corona Vaccination: बढ़ानी होगी रफ्तार, यही हाल रहा तो सबको टीका लगाने में लग जाएंगे 2 साल
डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी कम है. ऐसे में इस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का ज्यादा फोकस है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करना है. इसको लेकर ब्लॉक स्तर तक टीम गठित की गई है. मेगा वैक्सीनेशन में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन पर जोर दिया जाएगा.
'पटना जिले में दूसरे डोज का वैक्सीनेशन काफी बचा हुआ है. ऐसे में मेगा वैक्सीनेशन में अधिक से अधिक दूसरे डोज वालों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है. पटना के शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र सेकेंड डोज की संख्या काफी कम है. ऐसे में इस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में अधिक से अधिक लोगों को सेकेंड डोज का वैक्सीन दिया जाएगा.' :- डॉ. एसपी विनायक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि पटना के शहरी क्षेत्र में 42 वैक्सीनेशन सेंटर हैं. इसके अलावा 75 टीकाकरण वैन है. सभी केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा और सभी टीकाकरण वैन से भी विभिन्न जगहों पर वैक्सीनेशन होगा. इसके अलावा प्रमुख स्थानों पर 8 से 10 वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेज, करीब 95 फीसदी लोग ले चुके हैं पहला डोज
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर एसपी विनायक ने बताया कि इस बार काफी अधिक संख्या में कोवैक्सीन का डोज पटना जिले को प्राप्त हुआ है. ऐसे में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में कोवैक्सीन की संख्या अधिक होगी. ऐसे लोग जिनको कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने का समय आ गया है. जो लोग भी कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए परेशान हैं. वे मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में हिस्सा लें और अभियान को सफल बनाएं.