पटना: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का जबरदस्त विस्फोट हुआ है. यहां आज आठ नए मामले दर्ज (30 New Corona Cases Found in Patna) किए गए, इससे पहले शनिवार को एक साथ 27 नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम (Bihar Health Department) कोरोना जांच करने में जुटी हुई है कि आखिर अचानक से इतने मरीज कहां से आए हैं. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 115 है.
ये भी पढ़ें: Covid-19 Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर में कैसे बचें, AIIMS के डॉक्टर ने बताया 4B फार्मूला
-
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Update of the day
➡️ 17 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 11th June 2022.
➡️ Taking total count of Active cases in Bihar to 115
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID19 @mangalpandeybjp @SHSBihar @MoHFW_INDIA @NITIAayog pic.twitter.com/jqtSWuKPox
">#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 12, 2022
Update of the day
➡️ 17 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 11th June 2022.
➡️ Taking total count of Active cases in Bihar to 115
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID19 @mangalpandeybjp @SHSBihar @MoHFW_INDIA @NITIAayog pic.twitter.com/jqtSWuKPox#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 12, 2022
Update of the day
➡️ 17 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 11th June 2022.
➡️ Taking total count of Active cases in Bihar to 115
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID19 @mangalpandeybjp @SHSBihar @MoHFW_INDIA @NITIAayog pic.twitter.com/jqtSWuKPox
पटना में 8 नए पॉजिटिव केस : दरअसल, बिहार में कोरोना नियंत्रण में था. हर दिन 10 या उससे कम मामले पूरे राज्य में आ सामने आ रहे थे. पिचले 24 घंटे में राज्य में कुल 17 नए मामले सामने आए हैं. बिहार के स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना को लेकर फिर से अलर्ट मोड पर आ गई है. पटना में अब संक्रमित राज्य से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए जांच टीम की संख्या भी बढ़ाई गई है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या एक सौ के पार पहुंच गई है.
बिहार में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना : बता दें कि शुक्रवार को राज्य में कुल 10 मामले आए थे. इसमें गोपालगंज, जमुई, नालंदा, कैमूर, सीतामढ़ी, सुपौल में एक-एक और पटना में 4 नए मामले आए थे. शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक अब तक बिहार में कुल 830890 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 818556 लोग ठीक हुए हैं. वहीं पटना में अब तक 51 सक्रिया मामले थे. जिनमें 30 और नए मामले जुड़ जाएंगे. वहीं अब तक 177869 लोगों ने कोरोना को मात दिया है, जबकि 2841 लोगों ने कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए.
एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का पालन: इस बीच, पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर एक बार फिर से कमान संभाल ली है. जो भी यात्री अन्य शहर को जाते हैं, उन्हें एयरपोर्ट के अंदर बिना फेस मास्क एंट्री नहीं दी जा रही है. साथ ही अन्य शहर से आने वाले यात्री भी मास्क के साथ ही एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकले इसकी भी व्यवस्था एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा की गई है. समय-समय पर सीआईएसएफ के जवान इसको लेकर लोगों को जागरूक भी करते हैं.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे c)
➡️ विगत 24 घंटे में कुल 93,300🧪सैम्पल की जांच हुई है।
➡️ अबतक कुल 8,18,579 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 115 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.511 है।#BiharHealthDept @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/EE3JLD0Jm3
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 12, 2022
(शाम 4 बजे c)
➡️ विगत 24 घंटे में कुल 93,300🧪सैम्पल की जांच हुई है।
➡️ अबतक कुल 8,18,579 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 115 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.511 है।#BiharHealthDept @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/EE3JLD0Jm3#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) June 12, 2022
(शाम 4 बजे c)
➡️ विगत 24 घंटे में कुल 93,300🧪सैम्पल की जांच हुई है।
➡️ अबतक कुल 8,18,579 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 115 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.511 है।#BiharHealthDept @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/EE3JLD0Jm3
बिना मास्क के कोई भी यात्री और उनके परिजन एयरपोर्ट परिसर में नहीं दिखें, इसको लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहती है. एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों का कोरोना जांच किया जा रहा है और टीकाकरण का भी काम हो रहा है. जिस तरह से देश के कई शहरों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसको देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है.
देश में 8329 नए मामले, 10 मरीजों की मौत: वहीं, देश में 103 दिन बाद कोविड 19 (COVID 19) के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 पर पहुंच गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गई. 10 मरीजों की मौत हुई है. एक दिन पहले 7,584 नए केस मिले थे. बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने उन राज्यों से सतर्कता बरतने को कहा था, जहां ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.
केंद्र ने 5 राज्यों को चिट्ठी लिख चेताया : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर आगाह किया है. साथ ही उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इनमें तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र शामिल हैं. इन राज्यों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में इन राज्यों को निर्देश दिए हैं कि सभी इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और कोरोना के मामलों की निगरानी करें ताकि संक्रमण के प्रसार को प्रभावी ढंग से ट्रैक किया जा सके. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, केरल के 11 जिले, तमिलनाडु के 2 जिले, महाराष्ट्र के 6 जिले, कर्नाटक के एक जिले और तेलंगाना में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP