ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर गाइडलाइन की अनदेखी, यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच, नए वेरिएंट को लेकर खतरा - पटना एयरपोर्ट पर गाइडलाइन की अनदेखी

Covid variant jn1 : बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर प्रशासन अलर्ट है, वहीं दूसरी ओर पटना एयरपोर्ट पर गाइडलाइन की अनदेखी की जा रही है. यात्रियों की कोरोना जांच नहीं की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना एयरपोर्ट पर गाइडलाइन की अनदेखी
पटना एयरपोर्ट पर गाइडलाइन की अनदेखी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 10:34 PM IST

पटनाः पूरे देश में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर गाइडलाइन जारी है. बिहार सरकार के निर्देश पर राज्य में भी प्रशासन अलर्ट है, लेकिन पटना एयरपोर्ट पर अनदेखी जा रही है. दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट केजेएन-1 को लेकर बिहार सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. बिहार के सभी एयरपोर्ट पर इसको लेकर रेंडम जांच करने का निर्देश है. लेकिन पटना एयरपोर्ट पर अभी तक किसी भी यात्री का रेंडम जांच शुरू नहीं की गई.

स्वास्थ्य विभाग का एडवाइजरीः आपको बता दें कि जिस तरह का एडवाइजरी स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है और जो आदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दिया है, कहीं न कहीं उस आदेश का पालन पटना एयरपोर्ट पर नहीं होता दिख रहा है. अभी भी विभिन्न शहरों से आने वाले यात्री आराम से निकास द्वार से बाहर जाते हैं. कहीं से कोई कोरोना जांच नहीं हो रहा है. हालांकि कुछ यात्री मास्क में नजर आ रहे हैं, लेकिन जांच करना जरूरी है.

क्रॉनिक डिजीज वाले को खतराः बिहार सरकार ने जो एडवाइजरी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर जारी किया था, उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि यह नया वेरिएंट बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. नए वेरिएंट को लेकर यह बात कही जा रही है कि क्रॉनिक डिजीज वाले जो लोग हैं, उन्हें यह वेरिएंट काफी प्रभावित कर सकता है. इसको लेकर लोगों को सतर्कता भी बरतनी चाहिए.

दो कोराना पॉजिटिव मरीज मिलेः बता दें कि 22 दिसंबर को बिहार में दो कोराना पॉजिटिव मरीज मिले है, हालांकि यह किस वेरिएंट का वायरस है, इसका पता नहीं चल पाया है. बिहार सरकार की ओर से कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अस्तपालों में व्यवस्था की गई है. आईजीआईएमएस में 10 बेड रिजर्व किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में लगे ऑक्सीजन प्लांट का अपडेट लिया जा रहा है. आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है.

यह भी पढ़ेंः

कोरोना को लेकर बिहार में तैयारी दुरुस्त, आईजीएमएस में 10 बेड रिजर्व जिसमें तीन आईसीयू बेड

रहें बेहद सावधान! बिहार में मिले कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि

पटनाः पूरे देश में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर गाइडलाइन जारी है. बिहार सरकार के निर्देश पर राज्य में भी प्रशासन अलर्ट है, लेकिन पटना एयरपोर्ट पर अनदेखी जा रही है. दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट केजेएन-1 को लेकर बिहार सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. बिहार के सभी एयरपोर्ट पर इसको लेकर रेंडम जांच करने का निर्देश है. लेकिन पटना एयरपोर्ट पर अभी तक किसी भी यात्री का रेंडम जांच शुरू नहीं की गई.

स्वास्थ्य विभाग का एडवाइजरीः आपको बता दें कि जिस तरह का एडवाइजरी स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है और जो आदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दिया है, कहीं न कहीं उस आदेश का पालन पटना एयरपोर्ट पर नहीं होता दिख रहा है. अभी भी विभिन्न शहरों से आने वाले यात्री आराम से निकास द्वार से बाहर जाते हैं. कहीं से कोई कोरोना जांच नहीं हो रहा है. हालांकि कुछ यात्री मास्क में नजर आ रहे हैं, लेकिन जांच करना जरूरी है.

क्रॉनिक डिजीज वाले को खतराः बिहार सरकार ने जो एडवाइजरी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर जारी किया था, उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि यह नया वेरिएंट बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. नए वेरिएंट को लेकर यह बात कही जा रही है कि क्रॉनिक डिजीज वाले जो लोग हैं, उन्हें यह वेरिएंट काफी प्रभावित कर सकता है. इसको लेकर लोगों को सतर्कता भी बरतनी चाहिए.

दो कोराना पॉजिटिव मरीज मिलेः बता दें कि 22 दिसंबर को बिहार में दो कोराना पॉजिटिव मरीज मिले है, हालांकि यह किस वेरिएंट का वायरस है, इसका पता नहीं चल पाया है. बिहार सरकार की ओर से कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अस्तपालों में व्यवस्था की गई है. आईजीआईएमएस में 10 बेड रिजर्व किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में लगे ऑक्सीजन प्लांट का अपडेट लिया जा रहा है. आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है.

यह भी पढ़ेंः

कोरोना को लेकर बिहार में तैयारी दुरुस्त, आईजीएमएस में 10 बेड रिजर्व जिसमें तीन आईसीयू बेड

रहें बेहद सावधान! बिहार में मिले कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.