पटना: राजधानी के 2 बड़े अस्पतालों में चल रहे कोरोना जांच केंद्र को दूसरे जगह पर शिफ्ट किया गया है. पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में चलने वाला कोरोना जांच केंद्र होटल पाटलिपुत्र अशोक में चल रहे कोरोना जांच केंद्र में शिफ्ट हो गया है. वहीं कंकड़बाग स्थित जयप्रभा हॉस्पिटल में चल रहा कोरोना जांच केंद्र पास के एक प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट हो गया है. इन अस्पतालों में कोरोना जांच कार्य से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को शिफ्ट किए गए सेंटर पर भेजा गया है.
इसे भी पढ़े: राजद और शहाबुद्दीन के समर्थकों के बीच मनमुटाव से परेशान रीतलाल यादव ने की ओसामा से मुलाकात
मुख्यमंत्री कार्यालय से दिया गया निर्देश
न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक हुई. जिसमें कोरोना जांच से जुड़े मामलों की समीक्षा हुई. गौरतलब है कि काफी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री के यहां शिकायत की थी कि वह इन अस्पतालों में कोरोना का टीकाकरण कराने पहुंचे. लेकिन वहां पास में ही चल रहे जांच केंद्र के कारण संक्रमित हो गए. ऐसे में इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से यह निर्देश दिया गया कि ऐसे अस्पताल जहां स्पेस की कमी है और पास में ही जांच केंद्र और वैक्सीनेशन कार्य दोनों एक साथ चल रहे हैं. वहां से जांच केंद्र को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित किया जा सके. डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि इसी आदेश के अनुरूप यहां चल रहे कोरोना जांच केंद्र को होटल पाटलिपुत्र अशोका में चल रहे जांच केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है.
इसे भी पढ़े: दरभंगा: सीटी स्कैन की दरें निर्धारित, अधिक पैसे वसूलने पर होगी कार्रवाई
डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 100 से अधिक जांच होती थी. हालांकि हाल के दिनों में संक्रमण के नए मामलों में कमी देखने को मिली. बताते चलें कि पटना में वर्तमान समय में 65 सरकारी केंद्रों पर कोरोना जांच कार्य चल रहा है. लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद से जांच सेंटर पर लोगों की भीड़ काफी कम हो गई.